Tuesday, September 22, 2020

IPL में बड़े शॉट खेलने वाले रसेल का साथ देना चाहते हैं मॉर्गन September 22, 2020 at 02:52AM

अबु धाबीइंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इंडियन प्रीमियर लीग () में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का प्रतिनिधित्व करेंगे जहां उनकी कोशिश बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम के पहले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले का साथ देने की होगी। पिछले सत्र में रसेल की दमदार पारियों के बावजूद केकेआर अंतिम-4 में जगह बनाने से मामूली अंतर से चूक गया था। फ्रैंचाइजी ने रसेल के भार को कम करने के लिए सीमित ओवरों में मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाज माने जाने वाले मॉर्गन को टीम से जोड़ा है। मॉर्गन ने टीम के पहले मैच की पूर्व संध्या पर ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मुझे पता है (आंद्रे) रसेल ने कोलकाता के लिए कई वर्षों तक उस भूमिका को काफी अच्छी तरह से निभाया है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। अगर मैं अच्छा खेल सका तो उम्मीद है कि मैं कुछ मदद कर सकूंगा।’ देखें, केकेआर के इस उप-कप्तान ने कहा कि वह अब अधिक अनुभवी हैं और उनकी बल्लेबाजी काफी बेहतर हुई है। मॉर्गन दूसरी बार इस फ्रैंचाइजी का प्रतिनिधित्व करेंगे। वह इससे पहले 2011-2013 तक इस टीम से जुड़े थे। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है उनके लिए (केकेआर) खेले हुए काफी समय हो गया। बल्लेबाजी की बात करें तो पिछले तीन-चार वर्षों में मेरे खेल में काफी सुधार हुआ है। मुझे लगता है कि इस मामले में मैं बेहतर हुआ हूं।' टीम में टॉम बेैंटन और पैट कमिंस जैसे शानदार खिलाड़ी भी है। मॉर्गन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे पास जो खिलाड़ी है, वह हमें बेहतर विकल्प देते हैं, खासकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी में। मुझे लगता है कि टीम के अंदर हमारे पास बहुत ही बहुमुखी प्रतिभा वाले खिलाड़ी हैं, जो खासकर बल्लेबाजी विभाग को नियंत्रित कर सकते हैं।’

No comments:

Post a Comment