Tuesday, September 22, 2020

20 करोड़ लोगों ने देखा आईपीएल-13 का उद्घाटन मैच, बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी September 22, 2020 at 01:54AM

आईपीएल-13 की शुरुआत 19 सितंबर को अबुधाबी में हुई। कोरोना के चलते मेडिकल प्रोटोकॉल को देखते हुए इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई के बंद मैदानों में किया गया है। लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म और टीवी के जरिये आईपीएल का आनंद घर से ही ले रहे हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर बताया कि, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अबुधाबी में खेले गए आईपीएल-13 के उद्घाटन मैच को 20 करोड़ लोगों ने देखा।

एक तरह का रिकॉर्ड

शाह के मुताबिक, 20 करोड़ का आंकड़ा दुनिया में किसी भी खेल के उद्घाटन मैच को देखने वालों के हिसाब से, सबसे ज्यादा है। शाह ने यह आंकड़ा बीएआरसी के हवाले से शेयर किया है।

जय शाह ने ट्विटर पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को टैग करते हुए लिखा, "आईपीएल के उद्घाटन मैच ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। बीएआरसी के अनुसार, इस मैच को 20 करोड़ लोगों ने देखा। यह किसी भी देश में किसी भी खेल के उद्घाटन मुकाबले को देखने वालों के हिसाब से सबसे ज्यादा संख्या है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जय शाह ने बताया कि, दुनिया में कोई भी उद्घाटन मैच इतना नहीं देखा गया है।

No comments:

Post a Comment