Tuesday, September 22, 2020

IPL ने तोड़े तमाम रेकॉर्ड, टूर्नमेंट के पहले ही दिन 20 करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने देखा September 21, 2020 at 11:36PM

नई दिल्ली शनिवार से आईपीएल (2020) की आखिरकार शुरुआत हो गई। टूर्नमेंट का पहला मैच दो चिर-प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला गया । आईपीएल के 13वें सत्र के इस पदार्पण मैच का 20 करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने टीवी पर लुत्फ उठाया है। बीसीसीआई सचिव () ने इस बात की जानकारी टि्वटर पर दी। जय शाह ने BARC इंडिया (ब्रॉडकास्ट ऑडियन्स रिसर्च काउंसिल, इंडिया) की रेटिंग का हवाला देते हुए क्रिकेट फैन्स से यह जानकारी शेयर की। मंगलवार को अपने टि्वटर अकाउंट पर एक ट्वीट कते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने लिखा, 'ड्रीम11 आईपीएल के ओपनिंग मैच ने नया रेकॉर्ड बना लिया है। BARC के अनुसार, मैच देखने के लिए 20 करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने ट्यूनइन किया। देश में किसी भी खेल लीग के उद्घाटन मैच का यह सबसे बड़ा आकड़ा है- किसी भी लीग को उसके पहले मैच में अभी इतनी बड़ी संख्या में दर्शक नहीं मिले हैं।' बता दें शनिवार से शुरू हुई इस लीग में अभी तक 3 मैच खेले जा चुके हैं और लीग का चौथा मैच आज शाम राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment