Friday, August 21, 2020

नाइट राइडर्स ने जमैका तलावाज को सात विकेट से हराया August 20, 2020 at 11:55PM

त्रिनिदाद कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 के छठे मुकाबले में ने जमैका टलावाज को 7 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले मुकाबले में उन्होंने गयाना अमेजन वॉरियर्स को मात दी थी। जमैका टलावाज ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 135 रन बनाए और ट्रिनबागो ने18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 136 रन बनाकर मैच जीत लिया। सुनील नरेन ने एक बार फिर शानदार खेल दिखाया। नरेन को उनके खेल की वजह से मैन ऑफ द मैच चुना गया। नरेन को न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन मुनरो का साथ मिला। ट्रिनबागो के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीता और टलावाह्ज को बल्लेबाजी का न्योता दिया। जमैका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। और चैडविक वाल्टन पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। टीम का स्कोर जब 19 रन था तब तक उसके तीन बल्लेबाज पविलियन लौट चुके थे। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी करना जारी रखी। उन्होंने 42 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 58 रन बनाए। उन्हें आसिफ अली का साथ मिला जिन्होंने 16 गेंद पर 22 रनों का योगदान दिया। निचले क्रम में आंद्रे रसेल ने अपनी छवि के विपरीत बल्लेबाजी की और 26 गेंद पर 25 रन बनाए। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था लेकिन टीम की शुरुआत भी खराब रही। पहले ही ओवर में लिंडल सिमंस जीरो पर आउट हो गए। इसके बाद सुनील नरेन और कॉलिन मुनरो ने मिलकर ट्रिनबागो के लिए 75 रन जोड़े। नरेन ने इस साझेदारी में आक्रामक भूमिका निभाई। उन्होंने सिर्फ 38 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रन बनाए। कॉलिन मुनरो 46 गेंद पर 49 रन बनाकर नाबाद रहे। डेरेन ब्रावो 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

No comments:

Post a Comment