Tuesday, August 11, 2020

इस भारतीय खिलाड़ी ने विराट नहीं स्मिथ को बताया बेस्ट August 11, 2020 at 06:19PM

नई दिल्ली आधुनिक क्रिकेट में बेस्ट बल्लेबाजों की बात हो तो फिर (), (), केन विलियमसन (Kane Williamson) और जो रूट की चर्चा खूब होती है। और जब इन बल्लेबाजों में से सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में बेस्ट बल्लेबाज को चुनने की बात आती है तो फिर जानकार पहले और दूसरे स्थान के लिए विराट या स्मिथ में किसी एक को चुनने में कंन्फ्यूज हो जाते हैं। एक इंटरव्यू में भी जब () से यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने यहां स्टीव स्मिथ को चुना। नायर ने स्मिथ के अलावा बाकी खिलाड़ियों की भी तारीफ की। उन्होंने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को भी मौजूदा दौर के बेस्ट बल्लेबाजों में शामिल किया। करुण नायर टाइम्स नाउ को इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट से जुड़े कई सवालों पर अपनी राय रखी। 28 वर्षीय यह युवा बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाला दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। नायर बीते 3 साल से टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। इस इंटरव्यू के दौरान जब उनसे टेस्ट में बेस्ट बल्लेबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्टीव स्मिथ को चुना। उन्होंने यहां बाबर आजम की भी तारीफ करते हुए कहा, 'विराट कोहली, स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट के अलावा बाबर आजम भी आधुनिक दौर के इन महान खिलाड़ियों में बाबर आजम भी शामिल हैं।'

No comments:

Post a Comment