Saturday, August 1, 2020

कांबली बोले- इंजमाम का गुस्सा देख दंग थे सभी July 31, 2020 at 11:21PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस के चलते शुरू हुए लॉकडाउन के बीच दुनियाभर के खिलाड़ी और पूर्व खिलाड़ी अपने करियर के यादगार लम्हों पर अपनी राय रख रहे हैं। इस कड़ी में कई बार खेल के विवादित पहलुओं पर भी चर्चा होती हो तो सभी अपनी-अपनी राय रखते हैं। ऐसा ही एक लम्हा () का है, जब 1997 में टोरंटो में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए एक मैच में इंजमाम उल हक स्टैंड में जाकर एक दर्शक से जा भिड़े। कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस (Waqar Younis) ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी थी। अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज () ने इस प्रकरण पर अपनी राय दी है। कांबली ने कहा कि इंजमाम का वह रूप देखकर हम दंग रह गए थे। कांबली ने कहा कि हम ड्रेसिंग रूम में ही बैठे हुए थे क्योंकि हमारी टीम की उस वक्त बैटिंग चल रही थी। इस बीच स्लिप पर फील्डिंग कर रहे इंजमाम बाउंड्री की ओर फील्डिंग पर आ गए और उन्होंने अपनी टीम के 12वें खिलाड़ी से बैट मंगवाया। जब पाकिस्तान का 12वां खिलाड़ी बैट लेकर इंजमाम की ओर जा रहा था तो भी हम हैरान थे कि वह फील्डिंग के दौरान बैट क्यों लेकर जा रहा है। कांबली 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी पॉडकास्ट' में बात कर रहे थे। कांबली ने कहा, 'जब पाक खेमे का 12वां खिलाड़ी पाकिस्तान की फील्डिंग के दौरान बैट मैदान की ओर लेकर जा रहा था तो ड्रेसिंग रूम में बैठे हम सभी खिलाड़ी आपस में यही चर्चा कर रहे थे कि आखिर वह बैट क्यों मंगाया जा रहा है। और तभी यह घटना घट गई। हम सभी खिलाड़ी यही डिस्कस कर रहे थे कि आखिर कैसे यह घटना हो गई।' इस मैच के दौरान इंजमाम ने स्टैंड में बैठे एक दर्शक को स्टैंड में पहुंच कर उसे खींचते हुए नीचे ले आए थे। इसके बाद सुरक्षकर्मियों ने वहां पहुंचक काफी कोशिशों के बाद बीचबचाव कराया। अब तक इस घटना का कारण यही माना जाता था कि इंजमाम दर्शक से इसलिए खफा हुए थे क्योंकि वह उन्हें 'आलू-आलू' कहकर चिढ़ा रहा था। लेकिन हाल ही में पाकिस्तानी पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने बताया कि दरअसल वजह आलू नहीं थी बल्कि वह शख्स भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन (Mohammad Azharuddin) की पत्नी पर भद्दे-भद्दे कॉमेंट कर रहा था। इस पर इंजी भड़क गए। खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

No comments:

Post a Comment