Saturday, August 1, 2020

गंभीर ने कहा- विराट के 2012 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन तीनों फॉर्मेट में उनकी सबसे बेस्ट पारी July 31, 2020 at 11:58PM

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की 2012 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 183 रन की पारी को तीनों फॉर्मेट में उनकी सबसे बेस्ट पारी करार दिया। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के प्रोग्राम में 'बेस्ट ऑफ एशिया कप’ में यह बात कही।

इस मैच में शून्य पर आउट हुए गंभीर ने कहा कि विराट ने तीनों फॉर्मेट में कई अविश्वसनीय पारियां खेली हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन की उनकी यह पारी हर पैमाने से बेस्ट है। उन्होंने कहा कि हम 330 रन के टारगेट का पीछा कर रहे थे और स्कोरबोर्ड पर एक रन जुड़े बिना ही हमने पहला विकेट गंवा दिया। उस वक्त कोहली इतने अनुभवी भी नहीं थे। ऐसे में अकेले 183 रन बनाना वाकई खास है।

कोहली ने 148 गेंद पर 183 रन बनाए थे

उस मैच में पाकिस्तान के पास उमर गुल, सईद अजमल, शाहिद आफरीदी और वहाब रियाज जैसे अनुभवी गेंदबाज थे। इसके बावजूद कोहली बेखौफ होकर खेले और किसी भी पाकिस्तानी गेंदबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। उन्होंने 148 गेंद में 183 रन बनाए। इस दौरान 22 चौके और एक छक्का लगाया। विराट की इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 6 विकेट से मैच जीता था। वनडे क्रिकेट में यह विराट की सबसे बड़ी पारी भी है।

विराट ने बीते 8 साल में वनडे में 34 शतक लगाए

विराट ने अब तक 248 वनडे में 59.33 की औसत से 11867 रन बनाए हैं। उन्होंने 43 शतक और 58 अर्धशतक लगाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 93 से कुछ ज्यादा है। विराट ने 2012 के बाद से अब तक 166 वनडे खेले हैं और 65 से ज्यादा की औसत से 8634 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 34 शतक लगाए। वनडे में उन्होंने अब तक 43 शतक लगाए हैं, उसमें से 34 तो पिछले 8 साल में ही जड़े हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने 2012 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 148 गेंद पर 22 चौके और एक छक्के की मदद से 183 रन बनाए थे। भारत यह मैच 6 विकेट से जीता था। -फाइल

No comments:

Post a Comment