Monday, July 27, 2020

देखें- यहां धोनी XI से भिड़ी विराट XI, जीता कौन July 26, 2020 at 11:19PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट पर लगा ब्रैक अभी पूरी तरह से नहीं हट पाया है। इसलिए क्रिकेट एक्सपर्ट्स अभी ख्याली पुलाव पकाने में ही व्यस्त हैं। ऐसा ही एक रोचक ख्याली पुलाव इस बार () ने अपने यूट्यूब चैनल 'आकाशवाणी' पर पकाया है। इस पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनर ने इस बार की वर्ल्ड कप विनिंग टीम 2011 का की कप्तानी वाली वर्ल्ड कप 2019 की टीम इंडिया से करा दिया। अपने इस नए शो में चोपड़ा ने 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम इंडिया के प्लेइंग 11 के खिलाड़ियों की तुलना 2019 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया की प्लेइंग XI से की। 8 साल के अंतराल की इन दोनों टीमों में सिर्फ दो ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इन दोनों टीमों का हिस्सा हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के कप्तान हैं यानी विराट कोहली (Virat Kohli) और एमएस धोनी (MS Dhoni) ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इन दोनों वर्ल्ड कप टीमों में अपनी जगह बनाई। विराट की कप्तानी वाली वर्ल्ड कप 2019 की टीम इंडिया को अब तक की सबसे मजबूत टीम माना जा रहा था और टीम इंडिया इस टूर्नमेंट में खिताब की बड़ी दावेदार थी। लेकिन सेमीफाइनल में वह न्यूजीलैंड से हाकर टूर्नमेंट से बाहर हो गई। आकाश चोपड़ा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बैटिंग,बोलिंग और फील्डिंग के आधार पर एक दूसरे से तुलना की है और यह बताया है कि कौन किस पर भारी है। नंबर 3 के लिए उन्होंने गौतम गंभीर और कप्तान विराट की तुलना की और इसमें 2019 के विराट को बेहतर बताया। इसके बाद युवराज सिंह, सुरेश रैना 2019 के खिलाड़ियों पर भारी साबित हुए। चोपड़ा ने शुरुआत सचिन तेंडुलकर की रोहित शर्मा से तुलना कर की। चोपड़ा ने यहां ड्रॉ खेला, वह इन दोनों में से किसी एक खिलाड़ी पर अपनी राय नहीं बना पाए कि कौन किस पर भारी है। वीरेंदर सहवाग और शिखर धवन की तुलना में उन्होंने धवन को आगे आंका। उन्होंने भज्जी और जडेजा की तुलना करते हुए करीबी मार्जन से जडेजा को आगे रखा। इसके बाद बोलिंग में भी उन्होंने जहीर खान के साथ जसप्रीत बुमराह की तुलना करते हुए इसे बराबरी का मुकाबला बताया। पूरी टीम पर निर्णय लेते हुए चोपड़ा ने कहा कि धोनी की कप्तानी वाली टीम विराट की कप्तानी वाली टीम से ज्यादा बेहतर थी। वर्ल्ड कप 2011 में धोनी की टीम सचिन तेंडुलकर, वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, विराट कोहली, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, जहीर खान, मुनफ पटेल, आशीष नेहरा/एस श्रीसंत। वर्ल्ड कप 2019 में विराट की टीम रोहित शर्मा, शिखर धवन/केएल राहुल, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक/केदार जाधव, ऋषभ पंत/महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

No comments:

Post a Comment