Monday, July 27, 2020

2021 में होने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल री-शेड्यूल हो सकता है: आईसीसी July 27, 2020 at 03:56PM

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का अगले साल जून में होने वाला फाइनल री-शेड्यूल हो सकता है। आईसीसी के क्रिकेट ऑपरेशन्स के जनरल मैनेजर ज्यॉफ एलार्डिस ने कहा कि फाइनल इस बात पर निर्भर करता है कि जो सीरीज पोस्टपोन हो गई हैं, वो कब री-शेड्यूल होंगी।

कोविड-19 के कारण टीमों का एफटीपी पहले ही बिगड़ चुका है। टी-20 वर्ल्ड कप भी पोस्टपोन हो चुका है, ताकि सदस्य देश अपनी द्विपक्षीय सीरीज खत्म कर लें। बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड आदि सभी की द्विपक्षीय सीरीज पोस्टपोन हो चुकी हैं।

एलाॅर्डिस ने कहा, ‘जाहिर है ये सभी टीमें जल्द से जल्द अपनी सीरीज री-शेड्यूल करेंगी। फाइनल तब आयोजित होगा, जब सभी सीरीज हो जाएंगी। उम्मीद हैं कि सभी टीमें हमें फाइनल के लिए पर्याप्त समय देंगी। लेकिन इस समय फाइनल का शेड्यूल जून 2021 ही है। हमें सदस्य देशों के शेड्यूल को लेकर थोड़ा और इंतजार करना चाहिए।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना के बीच इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट दोबारा शुरू हुआ है। यह सीरीज टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है। -फाइल

No comments:

Post a Comment