Friday, July 24, 2020

बीसीसीआई ने महाप्रबंधक पद के लिए आवेदन मंगाए July 24, 2020 at 07:15PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सबा करीम ( resignation) के क्रिकेट संचालन के प्रभारी के रूप में इस्तीफे के बाद महाप्रबंधक (जीएम) - खेल विकास के पद के के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बोर्ड के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी का त्यागपत्र स्वीकार करने के बाद करीम को इस महीने के शुरू में इस्तीफा देने के लिए कहा गया था। इस आवेदन की अंतिम तिथि सात अगस्त हैं। खेल विकास प्रमुख पद पर पिछली बार रत्नाकर शेट्टी थे। शेट्टी मार्च 2018 में सेवानिवृत्त हुए थे। भारत के पूर्व खिलाड़ी करीम को दिसंबर 2017 में महाप्रबंधक क्रिकेट संचालन के रूप में नियुक्त किया गया था। वह घरेलू और महिला क्रिकेट के प्रभारी थे। बीसीसीआई की वेबसाईट के अनुसार, खेल विकास के महाप्रबंधक, ‘मैच खेलने के नियमों, पिच और आउटफील्ड सहित स्थलों’ के अलावा ‘घरेलू मैचों के दौरा कार्यक्रम’ को निर्धारित करने और निगरानी के लिए जिम्मेदार होगा।

No comments:

Post a Comment