Tuesday, July 21, 2020

कोरोना पर टेनिस खिलाड़ी ने गाया रैप सॉन्ग, वायरल July 21, 2020 at 06:31PM

बेंगलुरु मास्क ऑन- जी हां, मौजूदा दौर में यही समय की मांग है। कोविड- 19 (Covid- 19) का घातक वायरस अभी भी दुनिया भर में अपना असर दिखा रहा है और इस जानलेवा वायरस से बचने के लिए मुंह पर मास्क जरूरी है। जनहित के इस संदेश को बार-बार याद दिलाने के मकसद से भारत के एक युवा टेनिस खिलाड़ी () ने एक रैप सॉन्ग भी गाया है, जो इंटरनेट () पर खूब वायरल हो रहा है। आदिल का यह सॉन्ग लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित कर रहा है। कोविड- 19 के चलते दुनिया भर में शुरू हुए लॉकडाउन की वजह से 20 वर्षीय इस टेनिस खिलाड़ी को इंटरनैशनल सर्किट से ब्रैक मिला तो इस खिलाड़ी ने इस मुश्किल दौर में जरूरतमंदों की मदद के लिए लोगों को भोजन बांटना शुरू किया। हाल के कुछ दिनों में उन्होंने महसूस किया कि अब लोग मास्क पहनने को जरूरी नहीं समझ रहे हैं और उन्हें लग रहा है कि कोविड- 19 को उन्होंने हरा दिया है तो अब आजाद घूमने में कोई समस्या नहीं है। इन्हीं बातों को लेकर 20 वर्षीय आदिल ने इंग्लिश में यह सॉन्ग तैयार किया है, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। अपने इस सॉन्ग में उन्होंने लिखा- हम में ज्यादातर अब बाहर जा रहे हैं, सोच रहे हैं कि अब यह (कोविड- 19) खत्म हो गया। दोस्तो से मिल रहे हैं और कोरोना को बाय कह रहे हैं, जबकि केस दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। अगर हम नहीं संभले तो हमें इसकी कीमत चुकानी होगी, क्योंकि कोरोना अभी गया नहीं है। बता दें आदिल डबल्स टेनिस में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं उनकी मौजूदा एटीपी रैंकिंग 624 है। इसी साल जनवरी में उन्होंने अभी तक के अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग 591 हासिल की थी। कोविड से पहले आखिरी बार उन्होंने ट्यूनिशिया में आयोजित हुए एम15 मोनास्टिर टूर्नमेंट में भाग लिया था। आदिल ने हमारे सहयोगी बेंगलुरु मिरर को बताया, 'इस मुश्किल घड़ी में लोगों के हालात देखकर मुझे लगा कि जितना संभव हो सके मुझे लोगों की मदद करनी चाहिए।' इसी मुहिम के तहत उन्होंने यह रैप सॉन्ग भी तैयार किया है, जो लोगों को इस नकारात्मकता से बाहर निकाल सके। टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी राफेड नडाल की स्पेन में स्थित अकैडमी में ट्रेनिंग कर चुके आदिल ने बताया, 'लॉकडाउन के बाद बेंगलुरु आराम में दिख रहा था। मेरे पैरेंट्स, जो खुद डॉक्टर हैं, वे लगातार इस बीमारी की गंभीरता पर बात करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि कोविड- 19 की रोकथाम के लिए मास्क पहनना कितना जरूरी है, तो मैंने सोचा क्यों न इस पर एक रैप सॉन्ग तैयार किया जाए, जो लोगों को इस मुद्दे पर जागरूक कर सके और उन्हें मास्क पहनने के लिए प्रेरित कर सके। इसका लोगों पर सकारात्मक प्रभाव होगा।'

No comments:

Post a Comment