Wednesday, July 15, 2020

पाटिल ने लगाया था गावसकर पर जुर्माना, उल्टा पड़ा था दांव July 14, 2020 at 09:37PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय कप्तान ने एक मजेदार वाकये का जिक्र किया है जब संदीप पाटिल ने उन पर टाई न पहनने पर जुर्माना लगाने का प्रयास किया था। उन्होंने यह भी बताया किस तरह उन्होंने बाजी पलटते हुए उल्टा संदीप पाटिल को ही जुर्माना देने पर मजबूर किया था। गासवकर ने भारतीय क्रिकेट के कुछ मजेदार किस्से सुनाते हुए इस वाकये का जिक्र किया। गावसकर गौरव कपूर के साथ 22 यार्नस पॉडकास्ट में बात कर रहे थे। जब गासवकर टीम के कप्तान थे तो उन्होंने टीम के सदस्यों के बीच आपसी तालमेल बढ़ाने के लिए संडे क्लब की शुरुआत की थी। टीम के एक सदस्य को क्लब का चेयरमैन बनाया जाता था। वह उस दिन का ड्रेस कोड तय करता था। उन्होंने बताया कि जब संदीप पाटिल को क्लब का चेयरमैन बनाया गया तो उन्होंने अजीब सा ड्रेस कोड तय किया। उन्होंने कहा, 'जब संदीप पाटिल चेयरमैन थे, वह इस तरह के मजेदार क्लब के लिए परफेक्ट थे। वह काफी मस्ती करते थे। उन्होंने एक ऐसी यूनिफॉर्म तय की जो काफी मजेदार थी। इसमें बालों की मांग बीच में से निकालना भी शामिल थी।' गावसकर ने कहा, 'अगर मुझे अच्छी तरह याद है तो आपको अपने बाएं हाथ में काली और दाएं हाथ में सफेद जुराब पहनकर आनी थी। ध्यान रखिये, पैरों में नहीं हाथों में। आपको शर्ट पीछे की ओर बंद करके आना होता था या फिर बिना शर्ट के ही पार्टी में आना होता था।' गावसकर को यह तरीका हालांकि थोड़ा अजीब लगता था लेकिन उनका यह भी मानना था कि इससे युवा खिलाड़ियों को सीनियर खिलाड़ियों के साथ घुलने-मिलने का मौक मिलता था। जब पाटिल ने किया गावसकर पर जुर्माना लगाने का फैसला किया गावसकर ने याद करते हुए कहा कि संडे क्लब के चेयरमैन को ड्रेस कोड का पालन करने वाले खिलाड़ी पर जुर्माना लगाने का अधिकार था। हालांकि अन्य खिलाड़ी अगर सहमत न हों तो यह फैसला बदला जा सकता था। ऐसी ही एक मीटिंग में पाटिल ने गावसकर पर ड्रेस कोड न मानने पर जुर्माना लगाया था। गावसकर ने कहा, 'मुझे याद है कि पाटिल ने टाई पहनने का आदेश दिया। इसमें आपको शर्ट पहनने की इजाजत नहीं थी। साथ ही आपको बीच से मांग निकालनी थी और लिपस्टिक या ऐसा ही कुछ लगाकर आना था। पाटिल ने मुझसे पूछा कि मेरी टाई कहा हैं। मैंने कहा कि मैंने टाई पहनी है समस्या क्या है।' गावसकर ने बताया कि उन्होंने टाई कमर पर बांध रखी थी। उन्होंने पाटिल से कहा कि तुमने टाई कहां पहननी है यह साफ नहीं किया है। बस पहनने के लिए कहा था। गावसकर ने कहा, 'पाटिल ने मुझ पर यह कहकर फाइन लगाया, 'सुनील गावसकर ने सही तरीके से ड्रेस कोड का पालन नहीं किया है, उन्होने टाई नहीं पहनी है तो उन पर जुर्माना लगना चाहिए।' मैंने उनसे कहा कि जुर्माना कैसा मैंने शॉर्टस के नीचे टाई बांध रखी है। मैंने उनसे कहा कि तुमने कभी साफ नहीं किया कि टाई गले में ही पहननी है।' गावसकर ने बताया कि उन्होंने कैसे संदीप पाटिल के खिलाफ पासा पलट दिया। उन्होंने कहा कि फिर मैंने बाकी खिलाड़ियों से इस बारे में राय ली। और सबने मेरा साथ दिया और आखिर में चेयरमैन पर ही जुर्माना लग गया।

No comments:

Post a Comment