Wednesday, July 15, 2020

टाइगर वुड्स का ब्लैक लाइव्स मैटर को समर्थन July 14, 2020 at 11:23PM

ओहियो पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 गोल्फर () ने ब्लैक लाइव्स मैटर () नाम के आंदोलन का समर्थन किया है। अमेरिका में अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद पूरे विश्व में इस आंदोलन ने जोर पकड़ लिया है। वुड्स ने कहा है कि समाज तभी आगे बढ़ता है जब लोग बदलाव की मांग करते हैं और इस समय पूरे विश्व में यही हो रहा है। डेली मेल ने वुड्स के हवाले से लिखा है, 'मुझे लगता है कि बदलाव शानदार है, तब तक जब तक हम किसी निर्दोष को सताएं नहीं, दुभार्ग्यवश ऐसा हुआ।' उन्होंने कहा, 'उम्मीद है कि आगे ऐसा नहीं होगा। आंदोलन और बदलाव से ही समाज आगे बढ़ता है। इसी तरह हम विकास करते है और आगे बढ़ते हैं।' उन्होंने कहा, 'उम्मीद है कि हम अब और निर्दोष लोगों की जिंदगी न खोएं क्योंकि हम अब सामाजिक तौर पर अच्छी स्थिति के लिए आगे बढ़ रहे हैं।' वुड्स गुरुवार से गोल्फ कोर्स पर वापसी कर रहे हैं। वह ओहियो में मैमोरियल टूर्नमेंट में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार फरवरी में किसी टूर्नमेंट में हिस्सा लिया था। वुड्स को कोरोनावायरस के कारण काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। 15 बार के मेजर टूर्नमेंट विजेता अपने आस-पास प्रशंसकों के शोरगुल का आदि है, जो उनके हर शॉट पर उनकी हौसलअफजाई करते हैं, लेकिन कोरोनावायरस के कारण उन्हें प्रशंसक नहीं मिलेंगे। वुड्स ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि हर कुछ अलग होगा, लेकिन हां, ऊर्जा अलग होगी। आप पट करेंगे, पार स्कोर करेंगे, बड़ा शॉट खेलेंगे, लेकिन आपकी हौसलअफजाई के लिए कोई नहीं होगा।'

No comments:

Post a Comment