Wednesday, July 15, 2020

'इंग्लैंड दौरे पर सफल हुए बाबर तो कोई ना रोक पाएगा' July 15, 2020 at 12:39AM

कराचीपाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुदस्सर नजर को लगता है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए अंतिम परीक्षा है और अगर वह यहां सफल हो जाते हैं तो फिर कोई उन्हें रोक नहीं पाएगा। पाकिस्तान को इंग्लैंड में तीन टेस्ट और इतने ही टी-20 मैचों की भी सीरीज खेलनी है। 64 साल के मुदस्सर नजर के मुताबिक, ‘पाकिस्तान की वनडे और टी-20 टीम के कप्तान बाबर आजम को इंग्लैंड में अच्छा करने की जरूरत है क्योंकि उन्होंने दुनिया के बाकी कोने में काफी रन बनाए हैं।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘बाबर आजम के लिए इंग्लैंड अंतिम पड़ाव है। उन्होंने हालांकि पहले भी इंग्लैंड का दौरा किया है, हालांकि उस समय उनकी परीक्षा नहीं हुई थी। अगर इस बार वह यहां स्कोर करते हैं तो कोई भी उन्हें पकड़ नहीं पाएगा। वह जिस तरह से इस समय गेंदबाजों पर हावी हो रहे हैं, अगर वह ऐसा ही इंग्लैंड में करते हैं तो कोई उन्हें पकड़ नहीं सकता।’ पाकिस्तान के लिए 76 टेस्ट और 122 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाले नजर ने बाबर की कमजोरियों पर भी बात की और कहा, ‘बाबर की एक कमजोरी है कि वह ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद को ड्राइव करते हैं, जो उन बल्लेबाजों की स्वाभाविक कमजोरी है जो पाकिस्तान में खेलते हुए बड़े हुए हैं। हाल ही में वे देर से खेलने लगे हैं, और बल्ले पर उनकी ग्रिप भी अच्छी है।’ बाबर आजम ने अब तक अपने करियर में 74 वनडे और 38 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके नाम वनडे में 11 शतकों की मदद से 3359 और टी20 इंटरनैशनल में 13 अर्धशतकों की बदौलत कुल 1471 रन हैं। उन्होंने 26 टेस्ट मैचों में 1850 रन भी बनाए हैं।

No comments:

Post a Comment