Wednesday, July 15, 2020

BCCI की नई योजना, इस बार यूएई में संभव है IPL July 14, 2020 at 11:49PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग () के आयोजन करने पर पूरा जोर लगा रहा है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के हालात भले अभी काबू में नहीं हैं तो बोर्ड को अंदेशा है कि इन हालात में यह लीग विदेश में ही आयोजित की जा सकती है। ऐसे में बीसीसीआई अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों का नैशनल कैंप और इस लीग का आयोजन यूएई में करने की योजना बना रहा है। वैसे बोर्ड की पहली पसंद मुंबई था, लेकिन यहां कोविड- 19 के हालात काबू में नहीं देखकर यूएई को अपनी पसंद बनाया है। अंग्रेजी दैनिक 'द इंडियन एक्सप्रेस' में छपी एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने बताया है, 'पूरी उम्मीद है कि आईपीएल को यूएई में आयोजित किया जाएगा।' इस रिपोर्ट के मुताबित,'अगर मुंबई में नाटकीय ढंग से कोविड की स्थिति में बदलाव आता है, तो फिर अलग बात है। ऐसे में वहां पर नैशनल कैंप आयोजन करना भी बिल्कुल सही है। एक बार जब आईपीएल के लिए स्थान तय हो जाएगा, तो दूसरी चीजें पर काम जल्दी-जल्दी आगे बढ़ सकेगा।' बता दें इससे पहले अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बीसीसीआई के सामने यह ऑफर पेश किया था कि वह चाहे तो इस बार अपनी इस लीग का आयोजन उसके यहां कर सकता है। जून में इस संबंध में गल्फ न्यूज में यह खबर छपी। फिलहाल बीसीसीआई ने सितंबर और अक्टूबर में इस लीग के आयोजन की योजना बना ली है। क्योंकि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप भी रद्द होता दिख रह है। हालांकि इस पर अंतिम फैसला आईसीसी की मीटिंग में ही होगा। 17 जुलाई को बीसीसीआई की अपेक्स काउंसिल की मीटिंग है, जिसमें इन मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी। हालांकि यह भी तय है कि यूएई में कैंप आयोजित करना आसान नहीं होगा। क्योंकि बीसीसीआई खिलाड़ियों की फिटनेस जांचने के लिए छोटे कैंप का आयोजन चाहता है। लेकिन अगर आईपीएल तय होता है तो फिर इस लीग की फ्रैंचाइजियां भी चाहेंगी कि वे भी टूर्नमेंट से पहले अपने कैंप आयोजित करें।

No comments:

Post a Comment