Thursday, July 9, 2020

एशिया कप टलने पर लगी मुहर, अगले साल जून में होने की संभावना July 09, 2020 at 06:50PM

नई दिल्ली एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने गुरुवार को कहा कि वह एशिया को अगले साल जून में करवाने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए विंडो तलाशी जा रही है टूर्नमेंट जो पहले इस साल सितंबर में होना था। इसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास थी और इसे न्यूट्रल देश में करवाया जाना था। फिलहाल इसे कोरोना वायरस महामारी के चलते टाल दिया गया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एक बयान जारी कर कहा है, 'यात्रा को लेकर लगी पाबंदियां, देश में क्वॉरनटीन को लेकर लगे नियम, स्वास्थ्य संबंधी खतरा और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर बने जरूरी नियमों के चलते करवा पाना एक बड़ी चुनौती था।' इस बयान में आगे कहा गया, 'इस सबके ऊपर इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों, सपॉर्ट स्टाफ और कमर्शल पार्टनर, फैंस और क्रिकेटिंग जगत की स्वास्थ्य सुरक्षा एक बड़ी अहम वजह रही।' एशियन क्रिकेट काउंसिल ने आगे कहा कि एक सुरक्षात्मक तरीके से टूर्नमेंट का आयोजन करवाना एसीसी की पहली प्राथमिकता है। और बोर्ड को उम्मीद है कि अगले साल यानी 2021 में यह टूर्नमेंट खेला जाएगा। बोर्ड ने कहा, 'एसीसी फिलहाल जून 2021 में इस टूर्नमेंट के लिए विंडो तलाश रही है।'

No comments:

Post a Comment