Sunday, June 14, 2020

जब धोनी बनकर पर्दे पर छा गए थे सुशांत सिंह राजपूत June 13, 2020 at 11:17PM

नई दिल्लीटीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज का फिल्मी पर्दे पर किरदार निभाने वाले बॉलिवुड ऐक्टर ने आत्महत्या कर ली। भारत को अपनी कप्तानी में टी20 और वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले धोनी की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' साल 2016 में रिलीज हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके घर में काम करने वाले नौकर ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। हालांकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चला है लेकिन इस खबर ने सभी को सकते में डाल दिया। पढ़ें, धोनी को पर्दे पर निभाने के लिए की कड़ी मेहनत, बाल भी बढ़ाएसुशांत सिंह के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' रही जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया था। इतना ही नहीं, खुद सुशांत सिंह ने भी माना था कि उन्होंने धोनी को फिल्मी पर्दे पर निभाने के लिए काफी मेहनत की थी। उन्होंने धोनी के जैसे ही लंबे बालों का स्टाइल भी रखा। जब इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने करियर की शुरुआत की थी, तो उनके बाल काफी लंबे होते थे। फिल्म ने की 200 करोड़ की कमाई'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म के बाद कुछ लोग तो सुशांत को ही फिल्मी पर्दे का धोनी कहने लगे थे। टीवी सीरियल में भी किया कामइसके अलावा उन्होंने 'केदारनाथ' और छिछोरे जैसी फिल्मोंं में काम किया था। उन्होंने टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से घर-घर में पहचान बनाई थी। करीब 9 महीने पहले उनकी फिल्म छिछोरे आई थी लेकिन वह बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा सकी। कुछ दिन पहले उनकी मैनेजर ने भी आत्महत्या कर ली थी।

No comments:

Post a Comment