Wednesday, June 10, 2020

स्पेन में 3 महीने बाद लगेगी फुटबॉल की किक June 10, 2020 at 03:00AM

मैड्रिडखाली पड़े स्टेडियमों के सामने, वीकऐंड की बजाय रोजाना मैच और अनगिनत कोरोना वायरस जांच के साथ स्पेन में गुरुवार से फुटबॉल की वापसी होने जा रही है। 10 मार्च को इस लीग को स्थगित कर दिया गया था। उसके बाद खेल एक बार फिर शुरू होने को है। तीन महीने बाद इस सप्ताह फिर शुरू हो जाएगी। कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे बीच में रोक दिया गया था। जर्मनी में बुंदेसलीगा के बाद यूरोप में शुरू होने वाली यह दूसरी लीग होगी। इसके अलावा इंग्लिश प्रीमियर लीग और इटालियन लीग आने वाले समय में शुरू हो जाएंगी। स्पैनिश लीग का पहला मुकाबला सेविला और रीयल बेतिस के बीच होगा। जो भारतीय समयानुसार 12 जून रात 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। सप्ताह के आखिर में बार्सीलोना की टक्कर मालोरका से और रीयाल मैड्रिड का मुकाबला ऐबार से होगा। गत चैम्पियन बार्सीलोना के मैड्रिड से दो अंक अधिक हैं। लीग के 19 जुलाई तक रोज मैच होंगे। हर मैच से पहले सभी खिलाड़ियों और कोचों की जांच की जाएगी। स्टेडियम फिलहाल खाली हैं लेकिन लीग ने कहा है कि सत्र के आखिर में दर्शक स्टेडियम में लौट सकते हैं। सरकार धीरे- धीरे लॉकडाउन हटा रही है। स्पेन में कोरोना वायरस महामारी से करीब 28000 लोग मारे गए हैं ।

No comments:

Post a Comment