Friday, June 5, 2020

अकरम ने कहा- परिस्थिति ठीक होने तक टी-20 वर्ल्ड कप के लिए रुकना चाहिए, बगैर दर्शकों के टूर्नामेंट कराना ठीक नहीं June 04, 2020 at 11:22PM

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए हमें ज्यादा जल्दबाजी नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा टूर्नामेंट बगैर दर्शकों के कराना ठीक नहीं होगा। परिस्थितियां ठीक होने तक वर्ल्ड कप के लिए रुकना चाहिए।

इस साल टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टबर से 15 नवंबर तक होना है। कोरोना के कारण टूर्नामेंट टलने की आशंका है। 10 जून को होने वाली आईसीसी की बैठक में वर्ल्ड कप के टलने पर फैसला लिया जाएगा।

वर्ल्ड कप का मतलब है खचाखच भरा स्टेडियम
अकरम ने गुरुवार को एक न्यूज चैनल से कहा, ‘‘व्यक्तिगत तौर पर मेरा यही मानना है कि यह सही फैसला नहीं होगा। मेरा मतलब, आप कैसे इतने बड़े टूर्नामेंट वर्ल्ड कप को बगैर दर्शकों के करा सकते हैं। वर्ल्ड कप का मतलब ही दर्शकों से भरे खचाखच स्टेडियम से है। यह सब माहौल की बात है। दुनिया के हर एक कोने से फैन्स अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए आते हैं। आप इसे बंद दरवाजे के पीछे नहीं करा सकते।’’

परिस्थिति के ठीक होने पर ही टूर्नामेंट सफल हो पाएगा
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि उन्हें (आईसीसी) परिस्थितियों के और ज्यादा ठीक होने तक इंतजार करना चाहिए। एक बार महामारी नियंत्रण में आए और सभी पाबंदियां खत्म हो जाएंगी, तब हम वर्ल्ड कप को पूरी तरह से सफल होते देखेंगे।’’

लार पर प्रतिबंध गेंदबाजों को पसंद नहीं आएगा
गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध को अकरम ने सही नहीं बताया। उन्होंने कहा, ‘‘तेज गेंदबाजों को लार के इस्तेमाल पर रोक पसंद नहीं आएगी। पसीने से वह बात नहीं आ पाती। ज्यादा पसीने से गेंद गीली हो जाएगी। आईसीसी को इसका तत्काल कोई समाधान निकालना चाहिए।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा- तेज गेंदबाजों को लार के इस्तेमाल पर रोक पसंद नहीं आएगी। ज्यादा पसीने से गेंद गीली हो जाती है। आईसीसी को इसका तत्काल कोई समाधान निकालना चाहिए। -फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment