Friday, June 5, 2020

वेस्टइंडीज के खिलाफ होगी हमारी ‘कड़ी परीक्षा’: रोरी बर्न्स June 04, 2020 at 10:25PM

नई दिल्लीइंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को लगता है कि अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज उनकी टीम के लिए ‘कड़ी परीक्षा’ होगी। बर्न्स को लगता है कि उन्हें वेस्टइंडीज के पैने तेज गेंदबाजी आक्रमण से सतर्क रहना होगा। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल होगा, अगर इसे ब्रिटेन सरकार से हरी झंडी मिल गयी। क्रिकेट कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से ही निलंबित है। बर्न्स ने स्काई स्पोर्ट्स के पोडकास्ट ‘द क्रिकेट शो’ पर कहा, ‘उनके पास काफी अच्छे क्रिकेटर हैं और यह काफी कड़ी परीक्षा होगी, भले ही कोई भी क्रिकेटर आए।’ वेस्टइंडीज ने पिछले साल अपनी सरजमीं पर इंग्लैंड को 2-1 से शिकस्त दी थी। बर्न्स ने कहा, ‘पिछली बार जब हम एक दूसरे से खेले थे तो वो जीत गए थे इसलिए वे निश्चित रूप से कमजोर नहीं हैं।’ उन्होंने कहा, ‘उनके गेंदबाजी आक्रमण ने हमें काफी परेशान किया था। उनके गेंदबाज काफी बेहतरीन हैं और उनके पास रफ्तार है।’ इस हफ्ते के शुरू में डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर और कीमो पॉल ने कोविड-19 महामारी के चलते इंग्लैंड का दौरा करने से इनकार कर दिया था। टीम में केमार रोच जैसे खिलाड़ी भी हैं जो दोनों टीमों के बीच पिछली सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे थे। ओशाने थामस, अलजारी जोसफ और चेमार होल्डर भी 11 रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं जो इंग्लैंड का दौरा करने को तैयार हैं।

No comments:

Post a Comment