Friday, June 5, 2020

कोरोना का बहाना बना सैंपल देने से किया इनकार तो चार साल का बैन June 05, 2020 at 07:51PM

साबी हुसैन, नई दिल्ली की आड़ लेकर जानबूझकर डोपिंग टेस्ट से बचने वाले ऐथलीट्स पर चार साल का बैन लगाया जाएगा। नैशनल ऐंटी डोपिंग एजेंसी () ने यह घोषणा की है। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक जो ऐथलीट घर आने वाले डोप कंट्रोल ऑफिसर्स (डीसीओ) को जानबूझकर सैंपल देने से इनकार करेंगे उनके साथ ऐसा किया जाएगा। नाडा द्वारा दी गईं गाइडलाइंस के मुताबिक तोक्यो ओलिंपिक के संभावितों की ड्रग टेस्टिंग की जा रही है। साथ ही देश में खेल गतिविधियां और नैशनल कैंप भी दोबारा शुरू करने की तैयारियां की जा रही हैं। इसके साथ ही अगर कोई खिलाड़ी अधिकारियों को सैंपल सौंपते समय दस्ताने और डिस्पोजेबल फेस बाक्स नहीं पहनेंगे या हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल नहीं करेगा, तो इसे दंडनीय अपराध माना जाएगा। भारत के विशेष ऐथलीट्स की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए डीसीओ को भी विशेष सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं। नाडा ने कहा है कि डीसीओ को विजिट की सुबह और शाम को स्व-प्रत्यापण करना होगा, 'उन्हें कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं है।' उन्हें यह भी स्पष्ट करना होगा कि- 'वे किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में नहीं आए हैं जिसकी कोविड-19 की रिपोर्ट आनी बाकी है या जो पॉजीटिव रह चुका है। और वे ऐसे किसी व्यक्ति के संपर्क में नहीं हैं जो क्वॉरनटीन या सेल्फ-आइसोलेशन में है। साथ ही वे कोविड-19 मरीजों के साथ सक्रिय रूप से स्वास्थ्य कर्मचारी के रूप में काम नहीं कर रहे हैं।'

No comments:

Post a Comment