Thursday, May 14, 2020

रियाज, आमिर, अली कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से इसलिए गायब May 13, 2020 at 07:30PM

कराचीपाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक () ने वरिष्ठ तेज गेंदबाजों (), () और () को केंद्रीय अनुबंध से हटाने के फैसले का बचाव किया। अनुबंध सूची से कई सीनियर खिलाड़ियों को हटाने के लिए आलोचना झेल रहे मिसबाह ने कहा कि इन तीनों के नाम पर अब भी चयन के लिए विचार किया जाएगा। हसन सूची से हटाए जाने से अधिक निराश दिखे। उन्होंने इसको लेकर ट्वीट भी किया लेकिन तुरंत ही उसे हटा भी दिया। मिसबाह ने कहा कि पिछले प्रदर्शन और राष्ट्रीय टीम के भविष्य के कार्यक्रम को देखते हुए सही फैसला किया गया। उन्होंने कहा कि हसन विश्व कप के बाद से ही चोटों से जूझ रहे थे और इसलिए उन्हें अनुबंध सूची से हटाया गया। मिसबाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘चयनकर्ताओं ने आमिर, हसन और वहाब को बाहर करने का कड़ा फैसला किया। हसन चोट के कारण अधिकतर सत्र में नहीं खेल पाए जबकि आमिर और वहाब ने केवल सीमित ओवरों की क्रिकेट पर ध्यान देने का फैसला किया और इसलिए उन्हें बाहर करने का फैसला सही है।’ उन्होंने कहा, ‘आमिर और वहाब हालांकि अनुभवी गेंदबाज हैं और वे चयन के दावेदारों में शामिल रहेंगे क्योंकि हमारा मानना है कि वे पाकिस्तान क्रिकेट टीम में योगदान दे सकते हैं और इसके साथ ही हमारे युवा तेज गेंदबाजों के लिए मेंटोर का काम कर सकते हैं।’ हसन पसली में फ्रैक्चर के कारण पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे जबकि अधिकतर का मानना है कि वहाब और आमिर को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की सजा दी गई।

No comments:

Post a Comment