Thursday, May 14, 2020

शिखर ने विराट नहीं तो किसे बताया बेस्ट कैप्टन? May 13, 2020 at 10:57PM

नई दिल्लीकिलर महामारी कोरोना वायरस के दौर में क्रिकेटर लाइव चैट से अपने फैन्स से रूबरू हो रहे हैं। इस क्रम में ओपनर () और तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathn) इंस्टाग्राम पर लाइव आए। इस दौरान इरफान पठान ने उनसे बेस्ट कैप्टन और बेस्ट बैट्समैन चुनने को कहा। कप्तान के तौर पर उन्होंने (Virat Kohli) और () के रूप में दो विकल्प भी रख थे। धोनी बेस्ट कप्तानफैन्स के बीच गब्बर नाम से मशहूर शिखर धवन ने बेस्ट इंडियन कप्तान के बारे में कहा, 'मैं पहले धोनी की कप्तानी में खेला और अब विराट की कप्तानी में खेल रहा हूं, लेकिन मेरी नजर में धोनी बेस्ट हैं।' धोनी की कप्तानी में भारत वनडे और टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बन चुका है। बता दें कि शिखर अब तक भारतीय टीम में 5 कप्तानों (एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना) के अंडर में खेले हैं। वह रोहित शर्मा के काफी करीब माने जाते हैं। विराट बेस्ट बैट्समैन, रोहित को सराहा मौजूदा दौर में बेस्ट इंडियन बैट्समैन के सवाल के जवाब में धवन ने विराट कोहली का नाम लिया। साथ ही रोहित की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि विराट कोहली मौजूदा दौर में बेस्ट हैं, लेकिन रोहित शर्मा भी कुछ कम नहीं हैं। उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में जबरदस्त परफॉर्मेंस करते हुए 5 सेंचुरी लगाई थी। इसके साथ ही बेस्ट बैटिंग पार्टनर के तौर पर रोहित शर्मा का नाम लिया। पढ़ें- ऐसा है प्रदर्शन शिखर धवन ने विराट कोहली की कप्तानी में 21 टेस्ट, 66 वनडे और 24 T20I खेले, जबकि क्रमश: 1419, 2873 और 634 रन बनाए। दूसरी ओर, धोनी की कप्तानी में 12 टेस्ट, 56 वनडे और 21 T20I खेले। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 789, 2217 और 411 रन बनाए। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की वजह से खेलों पर ब्रेक लगा हुआ है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को बीसीसीआई ने अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर भी खतरा मंडरा रहा है।

No comments:

Post a Comment