Wednesday, April 15, 2020

शास्त्री ने कहा, कोरोना वैश्विक महामारी सभी वर्ल्ड कप से बड़ी April 14, 2020 at 09:30PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच ने वैश्विक महामारी को सभी वर्ल्ड कप से बड़ा करार दिया है। उन्होंने इसे मदर ऑफ ऑल वर्ल्ड कप कहा है। उन्होंने लोगों से निवेदन किया है कि इस स्वास्थ्य संकट के दौरान केंद्र सरकार के आदेशों का पालन करें। शास्त्री ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने कहा, 'आज कोविड-19 ने हमें पीछे धकेल दिया है। इस कोरोनावायरस का सामना करना कुछ ऐसा ही है जैसे आप किसी वर्ल्ड कप को जीतना चाहते हैं। इसे जीतने के लिए आपको अपना सब कुछ झोंकना पड़ता है। जो आपके सामने है वह कोई आम वर्ल्ड कप नहीं है। यह सभी वर्ल्ड कप का बाप है। और इसका सामना सिर्फ 11 खिलाड़ी नहीं बल्कि 1.3 अरब लोग कर रहे हैं।' शास्त्री ने कहा, 'दोस्तो हम इस जंग को जीत सकते हैं। इसके लिए हमें कोरोना वायरस से लड़ने के बुनियादी तरीकों को देखना होगा। आपके पास आपके प्रधानमंत्री हैं जो इस जंग में अगुआई कर रहे हैं।' शास्त्री ने कहा कि लोगों को फ्रंटलाइन वर्कर्स का सम्मान करना चाहिए जो इस जंग में अपनी जान खतरे में डालकर लड़ रहे हैं। भारतीय कोच ने कहा, 'आपको ऊपर से मिलने वाले आदेशों का पालन करना चाहिए, फिर चाहे वे केंद्र सें हो, राज्य सरकार से या फिर उन फ्रंटलाइन वर्कर्स से जो अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं।' शास्त्री ने कहा कि लॉकडाउन, जो अब तीन मई तक बढ़ा दिया गया है, में लोगों को घर पर ही रहना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment