Wednesday, April 15, 2020

इस सेंचुरी के बाद आई थी 'मर्दों वाली फीलिंग':धवन April 14, 2020 at 08:25PM

नई दिल्ली मौजूदा लॉकडाउन ने कई लोगों को अपने शौक पूरे करने का मौका दिया है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ने मंगलवार को खुलासा किया कि वह इन दिनों बांसुरी बजाना सीख रहे हैं। टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर धवन ने कहा, 'संगीत आपको शांति देता है और सभी को कोई वाद्य यंत्र बजाना सीखना चाहिए। खास तौर पर इस समय जब उनके पास काफी वक्त है।' बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने अय्यर के कहने पर बांसुरी बजाकर भी दिखाई। धवन ने अपने करियर में डेल स्टेन को सबसे मुश्किल गेंदबाज बताया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि टर्निंग विकेट पर ऑफ स्पिनर्स का सामना करना मुश्किल होता है। धवन से जब उनकी फेवरिट पारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 वर्ल्ड कप के दौरान लगाई गई पारी को बेस्ट बताया। उन्होंने कहा, 'मर्दों वाली फीलिंग आई।' धवन ने उस मैच में 109 गेंद पर 117 रन बनाए थे। भारत ने 10 जून को हुए उस मुकाबले में 2015 की चैंपियन टीम को 36 रन से हराया था। हालांकि यह वर्ल्ड कप में उनका आखिरी मुकाबला साबित हुआ क्योंकि इसके बाद चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए थे। भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

No comments:

Post a Comment