Saturday, March 28, 2020

आईसीसी क्यों कर रही है इस पुलिसवाले को सैल्यूट March 28, 2020 at 05:20PM

नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के हीरो रहे को कोरोना वायरस के दौरान अपनी ड्यूटी करने पर सैल्यूट किया है। क्रिकेट करियर के बाद जोगिंदर हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद हैं। शर्मा भारत में 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान आगे बढ़कर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। आईसीसी ने टि्वटर पर लिखा- 2007 #T20WorldCup हीरो 2020: असली दुनिया का हीरो क्रिकेट के बाद पुलिसवाले की अपनी भूमिका में जोगिंदर शर्मा उन लोगों में शामिल है जो इस वैश्विक स्वास्थ्य के लिए मुश्किल वक्त में अपना फर्ज निभा रहे हैं। शर्मा ने 2007 के वर्ल्ड टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर फेंका था। भारत ने वह मैच पांच रन से जीता था जब शर्मा ने ओवर की तीसरी गेंद पर मिसबाह उल हक को आउट किया था। इस वैश्विक महामारी के चलते कई खेल आयोजन यह तो रद्द हो चुके हैं या उन्हें टालना पड़ा है। फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन भी 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 को 11 मार्च को एक वैश्विक महामारी घोषित किया।

No comments:

Post a Comment