Saturday, March 28, 2020

कोच रवि शास्त्री ने कहा- भारतीय क्रिकेट के बॉस हैं कोहली, उनका बोझ कम करने के लिए है सपोर्ट स्टाफ March 28, 2020 at 05:20AM

खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट का असली बॉस बताया। शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स के पॉडकास्ट पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आर्थटन, नासिर हुसैन से यह बात कही। उन्होंने कहा- कप्तान टीम की अगुआई करता है, जबकि सपोर्ट स्टाफ का काम यह होता है कि वह बाकी खिलाड़ियों को इस तरह तैयार करे कि वह मैदान पर बेखौफ होकर खेलें।

उन्होंने आगे कहा कि हम कप्तान का बोझ कम करते हैं, लेकिन मैदान पर काम उसी का होता है। वही लय बनाता है और बाकी खिलाड़ियों की मदद करता है।3 साल पहले भारत के कोच बने शास्त्री ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत के शीर्ष पर पहुंचने का श्रेय कोहली को दिया। उन्होंने कहा- जब आप फिटनेस की बात करते हैं तो शुरुआत ऊपर से होती है और वहां विराट हैं। भारतीय कप्तान का मानना है कि अगर उन्हें खेलना है तो दुनिया का सबसे फिट खिलाड़ी बनना होगा और हर हालात में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। इसलिए वह फिटनेस पर काफी मेहनत करते हैं।

विराट अपनी डाइट का खास ध्यान रखते हैं

हेड कोच के मुताबिक, सिर्फ प्रैक्टिस की ही बात नहीं, बल्कि खानपान को लेकर भी वह काफी त्याग करते हैं। एक दिन आकर विराट मुझसे बोले कि अब वह शाकाहारी हो गए हैं। अब वह इस तरह के मानदंड बनाते हैं तो दूसरों को प्रेरणा मिलतीहै।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हेड कोच रवि शास्त्री (बाएं) और भारतीय कप्तान विराट कोहली।

No comments:

Post a Comment