Friday, March 27, 2020

अख्तर ने डॉक्टरों से कहा, आप कर रहे हैं असली जिहाद March 26, 2020 at 09:18PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने कोरोना वायरस से लड़ रहे डॉक्टर्स की दिल खोलकर तारीफ की है। अख्तर ने कहा है कि इस वैश्विक महामारी से लड़ रहे डॉक्टर जो कर रह हैं वह किसी 'जेहाद' से कम नहीं है। अख्तर ने गुरुवार को अपने यू-ट्यूब चैनल पर कोरोना वायरस के इलाज में जुटे डॉक्टरों, नर्सों और अन्य मेडिकल स्टाफ की तारीफ की। उन्होंने मेडिकल स्टाफ के बारे में कहा कि आप लोग अपनी जान खतरे में डालकर हमारी जान बचाने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि भारत से लेकर इटली, अमेरिका, इंग्लैंड, बांग्लादेश और दुनिया के 190 मुल्कों में फैल चुके इस वायरस से लड़ने के लिए डॉक्टर जूझ रहे हैं। यह असली जिहाद है और यही मानवता की सेवा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार शाम मेडिकल स्टाफ के प्रति अपना समर्थन जताने के लिए हम अपने घरों की छतों पर सफेद झंडा लगाएंगे। उन्होंने कहा कि मुश्किल वक्त में कौम खड़ी होती हैं और जुड़ती हैं। अख्तर ने कहा कि यह वायरस मजहब नहीं देख रहा है। यह किसी मजहब के लोगों को अपना शिकार बना रहा है और न ही डॉक्टर कोई मजहब देखकर इलाज कर रहे हैं। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर इस बोलर ने कहा कि दुनिया का कोई भी मुल्क हो डॉक्टर बिना किसी भेदभाव के मरीजों का इलाज करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका और इंग्लैंड जैसे दुनिया के ताकतवर मुल्क भी इस बीमारी के आगे पस्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी इसकी चपेट में है। तो यह बीमारी शहजादा और आम इनसान में फर्क नहीं करती। अख्तर ने मेडिकल स्टाफ की मदद के लिए लोगों को आपस में मिलकर ग्रुप बनाकर काम करना चाहिए। उन्हें या तो धन या वॉलिंटियर सर्विस देनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment