Friday, March 27, 2020

क्रिकेट के इतिहास में आज- न्यूजीलैंड की टीम ने बनाया ऐसा शर्मनाक रेकॉर्ड जो 65 साल है कायम March 27, 2020 at 04:43PM

नई दिल्ली क्रिकेट के इतिहास में आज के दिन वह हुआ जो पहले कभी नहीं हुआ था। एक टीम उस स्कोर पर ऑल आउट हुई जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती। क्या आप यह सोच सकते हैं कि कोई टीम सिर्फ 26 के स्कोर पर पविलियन लौट सकती है। जी, पूरी टीम सिर्फ इसी स्कोर पर निपट जाए। तो, आज के इतिहास में क्रिकेट की यह घटना के बारे में जानना आपके लिए रोचक होगा। ऑकलैंड का मैदान था। 25 मार्च 1955 को शुरू हुए टेस्ट मैच का तीसरा दिन। इंग्लैंड के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज लेन हटन का यह आखिरी टेस्ट मैच था। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 200 रन बनाए। जॉन रीड 73 रन बनाए और सलामी बल्लेबाज बेट सटक्लिफ ने 49 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से ब्रायन स्टेथम ने चार विकेट लिए। इग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए। कप्तान हेटन नें संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 143 गेंद पर 53 रन की पारी खेली। वहीं पीटर मे ने 48 रन बनाए। अब आई न्यूजीलैंड की दूसरी पारी। वही पारी जो इतिहास बन गई। न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड से 46 रन पीछे थी। और टीम को छह के स्कोर पर गॉरडन लोगार्ट के रूप में पहला झटका लगा। तेज गेंदबाज फ्रेंक टायसन ने उन्हें हटन के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह थमा नहीं। न्यूजीलैंड लगातार विकेट खोता रहा। उसके चार बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए। और सलामी बल्लेबाज ब्रेट सटक्लिफ के अलावा किसी ने दहाई का आंकड़ा भी नहीं छुआ। सटक्लिफ ने 11 रन बनाए। कुल मिलाकर पूरी टीम सिर्फ 27 ओवर ही टिक पाई। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बॉब एप्लीयार्ड ने छह ओवर में सात रन देकर न्यूजीलैंड के चार बल्लेबाजों को पविलियन की राह दिखाई। वहीं पहले पारी मे चार विकेट लेने वाले स्ताथम ने दूसरी पारी में भी तीन विकेट लिए। टायसन के साथ दो और बाएं हाथ के स्पिनर जॉनी वॉर्डली ने एक विकेट लिया। इंग्लैंड ने मुकाबला पारी और 20 रन से जीता। और इसके साथ ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी 2-0 से अपने नाम की।
टीम स्कोर पारी बनाम मैदान कब
न्यूजीलैड 26 3 इंग्लैंड ऑकलैंड 25 मार्च, 1955
साउथ अफ्रीका 30 4 इंग्लैंड पोर्ट एलिजाबेथ 13 फरवरी, 1896
साउथ अफ्रीका 30 2 इंग्लैंड बर्मिंगम 14 जून, 1924
साउथ अफ्रीका 35 4 इंग्लैंड कैपटाउन 1 अप्रैल, 1899
साउथ अफ्रीका 36 1 ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 12 अप्रैल, 1932
ऑस्ट्रेलिया 36 2 इंग्लैंड बर्मिंगम 29 मई, 1902
आयरलैंड 38 4 इंग्लैंड लॉर्ड्स 24 जुलाई, 2019

No comments:

Post a Comment