Friday, March 27, 2020

कोरोना को हराने के लिए घर के अंदर रहें, जहां आपकी दुनिया आपका परिवार है, जीत हमारी होगी: कपिल देव March 26, 2020 at 11:31PM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस और लॉकडाउन के बीच 1983 वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव ने लोगों के लिए सकारात्मक बयान दिया है। कपिल ने कहा, ‘‘कोरोना को हराने के लिए हमें घर के अंदर ही रहना होगा। मैं जानता हूं कि इस लड़ाई में जीत हमारी ही होगी। घर के अंदर आपकी दुनिया आपका परिवार है। उनके साथ समय बिताएं।’’ गुरुवार देर रात तक दुनिया के 195 देश में कोरोनावायरस से 24 हजार 114 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 5 लाख 36 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। भारत में अब तक 724 मामले सामने आए, जिसमें से 19 की मौत हो गई। देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया है।

कपिल ने एक स्पोर्ट्स चैनल से कहा, ‘‘आप घर पर रहने वाले हैं, इसलिए घर पर रहें। यह कम से कम सक्षम प्रशासन को इस जानलेवा वायरस से लड़ने में मदद कर सकता है। इसे सकारात्मक तरीके से लिया जा सकता है। लॉकडाउन या घर पर रहें। आपको इस स्थिति को स्वीकार करने के लिए खुद को चुनौती देनी होगी। आपके पास खुद का मनोरंजन करने का साधन है – किताबे, टीवी, संगीत। इसमें सबसे अच्छा है कि परिवार के सदस्यों से बातचीत करते रहें।’’

यह कठिन समय लोगों को और ज्यादा जिम्मेदार बनाएगा: कपिल

उन्होंने कहा कि यह कठिन समय लोगों को और अधिक जिम्मेदार बना देगा। कपिल ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि लोग स्वच्छता के प्रति अब ज्यादा सजग रहेंगे। वे अपने हाथ धोना सीखेंगे, सार्वजनिक रूप से घूमने और पेशाब नहीं करने की कसम खाएंगे। हमें अपने आसपास के वातावरण को साफ रखना होगा। काश हमने ये सबक पहले सीख लिए होते, लेकिन उम्मीद है कि यह पीढ़ी उन गलतियों को नहीं करेगी। मैं भाग्यशाली था कि मैं क्रिकेट में अपने सीनियर्स से सबक ले सका और उनका शुक्रगुजार हूं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने 1983 में वर्ल्ड कप खिताब जीता था। -फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment