Monday, March 23, 2020

इटली के डॉक्टर, नर्स को अख्तर ने बताया- हीरो March 23, 2020 at 05:35AM

नई दिल्लीइटली में अब तक घातक कोरोना वायरस से 55 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए लेकिन वहां के कुछ डॉक्टर और नर्स पूरी मेहनत से इस महामारी से लड़ रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व पेसर ने इटली के डॉक्टरों और नर्सों की तारीफ की और उन्हें 'रियल हीरो' बताया। अख्तर ने ट्विटर पर एक दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'इटली में कुछ नर्स और डॉक्टर लंबे समय तक इंटेन्सिव केयर में काम करने के बाद। आप रियल हीरो हो, ईश्वर आपको आशीर्वाद दे।' पढ़ें, इटली में डॉक्टरों और नर्सों को घंटों काम करना पड़ रहा है जिसके कारण काफी समय तक मास्क लगाने से उनके चेहरे तक पर निशान पड़ गए हैं। पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस के प्रकोप से लोग बचे नहीं हैं और अब तक 799 केस पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें 6 लोगों की मौत हो चुकी है। अख्तर ने पाकिस्तान के हालात पर चिंता भी जताई। अख्तर ने अपने एक विडियो में कहा कि पाकिस्तान के लोग इस घातक वायरस के इतना गंभीर रूप लेने के बाद भी चौकन्ने नहीं हैं और वे बेधड़क झुंड बनाकर कहीं भी आ-जा रहे हैं। लोगों को संभलना चाहिए और खुद को लॉकडाउन करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment