Monday, March 23, 2020

कनाडा-ऑस्ट्रेलिया टोक्यो ओलिंपिक से हटे, जापानी के प्रधानमंत्री बोले- गेम्स टल सकते हैं March 23, 2020 at 04:01PM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के खतरे के बीच कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने टोक्यो ओलिंपिक को लेकर बड़ा फैसला किया है। दोनों देशों ने कहा है कि वे अपने खिलाड़ियों को टोक्याे गेम्स में नहीं भेजेंगे। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) और मेजबान देश जापान लगातार कह रहे थे कि वह ओलिंपिक का आयोजन तय समय पर करेंगे। लेकिन अब उन्होंने अपने रुख में नरमी लाते हुए संकेत दिया है कि ओलिंपिक स्थगित किया जा सकता है। कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि अगर टोक्यो ओलिंपिक 24 जुलाई से 9 अगस्त तक ही होते हैं तो वे गेम्स का बायकॉट करेंगे।

कनाडा ने एक बयान जारी कर कहा, ‘कनाडा ओलिंपिक कमेटी (सीओसी) और कनाडा पैरालिंपिक कमेटी (सीपीसी) ने एथलीट आयोग, नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन और कनाडा सरकार से चर्चा कर अपने खिलाड़ियों को टोक्यो नहीं भेजने का कठिन फैसला लिया है। हमारे लिए खिलाड़ियों और विश्व समुदाय के स्वास्थ्य के अलावा कुछ महत्वपूर्ण नहीं है।’


ओलिंपिक कैंसल करना एजेंडे में नहीं: आईओसी

इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि ओलिंपिक को स्थगित करने का एक विकल्प है। लेकिन कैंसल करना हमारे एजेंडे में नहीं है। बाक ने कहा, ‘हमने साझीदारों के साथ दुनियाभर के हालात और ओलिंपिक पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चर्चा की थी। इसमें गेम्स को स्थगित करना भी शामिल है। फैसला अगले 4 सप्ताह में ले लिया जाएगा।’

स्थगित करना जरूरी हो सकता है: शिंजो आबे
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा है कि टोक्यो गेम्स को स्थगित करना जरूरी हो सकता है। आबे ने कहा, ‘अगर महसूस हुआ कि ओलिंपिक को सुरक्षित रूप से आयोजित नहीं किया जा सकेगा, तो स्थगित कर सकते हैं।’ आबे ने सोमवार को संसद में कहा, ‘हम गेम्स के आयोजन के लिए प्रतिबद्ध हैं। लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं हो सकता।’

चीन ने कहा- आईओसी के फैसले को मानेंगे
ऑस्ट्रेलिया की ओलिंपिक कमेटी (एओसी) ने कहा, ‘हमने अपने खिलाड़ियों से कहा है कि वे 2021 में होने वाले टोक्यो ओलिंपिक के लिए तैयारी करें। मौजूदा हालात में हमारे खिलाड़ियों के लिए एक जगह इकट्‌ठा होना या फिर विदेश जाना बहुत मुश्किल होगा।’ इस बीच, चीन ने कहा कि जापान और आईओसी जो भी फैसला करेंगे, हम उसका सम्मान करेगा।

‘वेट एंड वॉच’ की नीति पर चलेंगे, खेल मंत्रालय से भी चर्चा: आईओए
भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) ने कहा है कि वह ओलिंपिक में हिस्सा लेने पर अगले एक महीने तक ‘वेट एंड वाॅच’ की नीति पर चलेगा। आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने कहा, ‘हम स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। हम अगले एक महीने तक देखो और इंतजार करो की नीति पर चल रहे हैं। फैसला आईओसी और खेल मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श के बाद लेंगे।’ खेल मंत्रालय ने सभी सेंटर बंद कर दिए हैं। सारे टूर्नामेंट स्थगित किए जा चुके हैं। सिर्फ वही कैंप जारी हैं, जहां ओलिंपिक की ट्रेनिंग चल रही है।

अमेरिका के 70 फीसदी खिलाड़ी ओलिंपिक को टालने के पक्ष में: सर्वे
अमेरिका के 70 फीसदी से ज्यादा खिलाड़ी ओलिंपिक को टालने के पक्ष में हैं। अमेरिकी अखबार यूएसए टुडे ने 300 अमेरिकी खिलाड़ियों से ओलिंपिक के आयोजन को लेकर सवाल पूछे। 70 फीसदी खिलाड़ियों ने कहा कि गेम्स स्थगित हो जाने चाहिए जबकि 23 फीसदी ने कहा कि यह उस समय के हालात पर निर्भर करेगा कि गेम्स होने चाहिए या नहीं। जब उन खिलाड़ियों से पूछा गया कि टोक्यो ओलिंपिक तय समय पर होना चाहिए तो 41 फीसदी ने कहा कि यह सही आइडिया नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जापान में कोरोनावायरस के 900 कन्फर्म मरीज हैं।

No comments:

Post a Comment