Monday, March 23, 2020

ऑस्ट्रेलिया बोला- ओलिंपिक 2021 की तैयारी करें खिलाड़ी March 22, 2020 at 09:52PM

सिडनीऑस्ट्रेलिया ओलिंपिक समिति () ने सोमवार को कहा कि चूंकि यह साफ हो गया है कि तोक्यो ओलिंपिक निर्धारित समय पर नहीं हो सकेंगे, लिहाजा खिलाड़ी 2021 ओलिंपिक के लिए तैयारी करेंगे। अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति ने पहली बार स्वीकार किया कि वह खेलों को स्थगित करने समेत अलग अलग विकल्पों पर विचार कर रही है। ऑस्ट्रेलियाई ओलिंपिक समिति ने सोमवार को बोर्ड की बैठक बुलाकर सर्वसम्मति से फैसला लिया कि जुलाई में खेलों का हो पाना संभव नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के दल प्रमुख इयान चेस्टरमैन ने कहा, 'यह साफ है कि खेल जुलाई में नहीं होने जा रहे। हमारे खिलाड़ियों का तैयारी और अभ्यास को लेकर रवैया सकारात्मक रहा है लेकिन तनाव और अनिश्चितता उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण है।' एओसी के मुख्य कार्यकारी मैट कैरोल ने कहा कि खिलाड़ियों को अपनी और परिवार की सेहत को लेकर प्राथमिकताएं तय करनी होंगी। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम देश विदेश में मौजूदा हालात में एकत्र नहीं हो सकती और अब उसे अगले साल ओलिंपिक को ध्यान में रखकर तैयारी करनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment