Monday, March 23, 2020

एक महीने बाद ओलिंपिक पर फैसला लेगा भारत March 22, 2020 at 09:18PM

नई दिल्ली कोविड- 19 के चलते कनाडा के ओलिंपिक खेलों से पीछे हटने के बीच () ने सोमवार को कहा कि ओलिंपिक में देश की भागीदारी को लेकर कोई भी फैसला लेने से पहले कम से कम एक महीने इंतजार करेंगे। सचिव राजीव मेहता ने कहा कि कोविड 19 महामारी के चलते पैदा हुए हालात पर वे लगातार नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा, 'हम चार से पांच सप्ताह इंतजार करेंगे और उसके बाद आईओसी तथा की सलाह के बाद ही कोई फैसला लेंगे।' उन्होंने कहा, 'दूसरे देशों की तुलना में भारत में हालात उतने बुरे नहीं है।' जुलाई अगस्त में ओलिंपिक का होना अब मुश्किल लग रहा है क्योंकि आईओसी ने स्वीकार किया है कि वह खेलों को स्थगित करने के विकल्प पर विचार कर रही है और चार सप्ताह के भीतर इस पर फैसला लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment