Friday, March 20, 2020

क्रिकेटर ने टंकी खोले रख धोए हाथ, हो गए ट्रोल March 20, 2020 at 01:43AM

नई दिल्लीचीन से फैले घातक के बढ़ते प्रकोप के कारण कई देशों की सरकारें और वहां के लोग परेशान हैं। भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका के क्रिकेटर ने भी एक विडियो शेयर कर लोगों से आग्रह किया कि वे भी हाथ धोएं लेकिन पानी की बर्बादी के कारण कुछ यूजरों को यह पसंद नहीं आया। श्रीलंका के 25 वर्षीय क्रिकेटर ने ट्विटर पर एक विडियो शेयर किया जिसमें वह अपने हाथ हैंडवॉश से धोते नजर आ रहे हैं। उन्होंने साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और श्रीलंका क्रिकेट को भी टैग किया लेकिन इस विडियो में करीब 20 सेकंड तक वह टंकी खोले खड़े रहे। पढ़ें, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स को यह रास नहीं आया। उन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाज को जवाब भी दिया। मेंडिस ने अभी तक अपने करियर में 44 टेस्ट, 76 वनडे और 26 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। कई लोगों ने हालांकि उनकी तारीफ की और हाथ साफ रखने के लिए चलाए एक अभियान का सपॉर्ट भी किया। कोरोना वायरस को WHO ने महामारी घोषित किया है जिसके कारण कई देश परेशान हैं। भारत में इसके संक्रमितों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है।

No comments:

Post a Comment