Friday, March 20, 2020

किसी भी बोलिंग को भेद सकते हैं विराट: मियांदाद March 20, 2020 at 08:06PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मैदान पर हों या मैदान के बाहर वह भारत के खिलाफ हमेशा आक्रामक ही नजर आते हैं। दोनों देशों की क्रिकेट में जो प्रतिद्वंद्विता है, मियांदाद उस प्रतिद्वंद्विता को हमेशा बनाए रखते हैं। लेकिन जब बात भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की आती है, तो भी मियांदाद इसमें भी पीछे नहीं हटते। ऐसा ही इस बार उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान के लिए किया है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर मियांदाद ने विराट कोहली के खेल की जमकर प्रशंसा की है। मियांदाद ने कहा कि उन्हें विराट की बेखौफ बैटिंग बहुत पसंद है। इस पूर्व दिग्गज कप्तान ने कहा, 'मुझसे पूछा गया कि भारतीय क्रिकेट टीम में कौन बेस्ट है, तो मैं विराट कोहली को चुनूंगा।' इस 62 वर्षीय पूर्व कप्तान ने कहा, 'मुझे उनकी बारे में ज्यादा कुछ कहना भी नहीं पड़ेगा। उनकी परफॉर्मेंस खुद ही सब कुछ बताती है। उनके आंकड़े देखकर लोगों को मानना ही पड़ेगा कि वह बेस्ट हैं।' अपने करियर में 124 टेस्ट और 233 वनडे खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, 'विराट ने साउथ अफ्रीका में भी शानदार खेल दिखाया था, यहां तक उन्होंने वहां की असमतल विकेट पर भी शतक जमाया था।' उन्होंने कहा, 'आप यह नहीं कह सकते कि विराट फास्ट बोलरों से डरते हैं और वह बाउंसी पिचों पर नहीं खेल सकते या फिर वह स्पिनर्स को अच्छा नहीं खेलते। वह क्लीन हिटर हैं। उनके शॉट्स देखें, उनको बैटिंग करते देख शानदार महसूस होता है।' इस मौके पर मियांदाद ने पाकिस्तान की वर्तमान क्रिकेट पर खिंचाई भी की। उन्होंने कहा, 'फिलहाल पाकिस्तान की टीम में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और भारत की टीमों में अपनी जगह बना सके। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या पाकिस्तान टीम में कोई ऐसा है, जो इन टीमों में खेलने के लायक हो।' इस पूर्व कप्तान ने निराशा के साथ कहा, 'हमारे पास कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं है, जो इन टीमों में खेल सके। हमारे पास कुछ गेंदबजा हैं, लेकिन बल्लेबाज कोई नहीं।

No comments:

Post a Comment