Thursday, March 12, 2020

कोरोना का मजाक उड़ा रहा था खिलाड़ी, टेस्ट पॉजिटिव March 12, 2020 at 06:58PM

नई दिल्ली एनबीए के दो खिलाड़ी और डोनोवेन मिशेल को पॉजिटिव पाया गया है। खबरों के मुताबिक सबसे पहले रूडी गोबार्ट को इस वायरस की चपेट में आए थे और उन्होंने इसके प्रति लापरवाही बरती थी। एनबीए की टीम उथाह जैज के खिलाड़ी रूडी ओकलाहोमा सिटी थंडर के खिलाफ होने वाले मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए थे। रूडी ने यहां सरकार द्वारा जारी हेल्थ अडवाइजरी को गंभीरता से नहीं लिया और अब इसके चलते कई और लोगों पर इस वायरस से संक्रमण का खतरा बढ़ा दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रूडी ने मस्ती करते हुए अपने सामने रखे सभी माइक और रिकॉर्डिंग डिवाइस को छूकर अपनी टीम के पास निकल गए। तब उनका कहना था कि कोरोना ऐसे नहीं फैलता और ऐसा कर वह कोरोना को चिढ़ा रहे थे। सोशल मीडिया पर रूडी का प्रेस कॉन्फ्रेंस वाला यह विडियो खूब वायरल हो रहा है। ऐसा ही बर्ताव रूडी में अपने टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम में किया और वह सभी को छूने के साथ-साथ उनके सामान को भी छू रहे थे। रूडी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद एनबीए ने अपना सीजन रद्द करने का ऐलान कर दिया है। रूडी के अलावा टीम के एक और अन्य खिलाड़ी डोनोवेन मिशेल के पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरी एनबीए टीम के स्टाफ और इन दोनों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। इस बीच रूडी ने अपनी लापरवाही के लिए सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर माफी मांगी है।

No comments:

Post a Comment