Thursday, March 12, 2020

क्या कोरोना से टलेगा IPL, जानें- 5 बड़े अपडेट्स March 12, 2020 at 12:21AM

नई दिल्ली दुनिया भर में अपनी दहशत मचाने वाले घातक कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के मामले भारत में भी तेजी से बढ़ने लगे हैं। यहां अब तक 73 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। अब इस वायरस की चपेट में आईपीएल भी आता दिख रहा है। अब ये अटकलें तेजी से जोर पकड़ रही हैं कि शायद इस बार इस टी20 लीग के आयोजन का समय आगे के लिए स्थगित हो जाए। चीन से होते हुए पूरी दुनिया में फैले इस वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने महामारी घोषित कर दिया है। इस बीच भारत सरकार ने भी कोरोना वायरस को समय रहते नियंत्रित करने के लिए 15 अप्रैल तक विदेशियों के वीजा पर पाबंदी लगा दी है। ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि आईपीएल पर इसका असर नहीं पड़ेगा। आईपीएल पर कोरोना वायरस से जुड़े ये हैं 5 बड़े अपडेट्स... 15 अप्रैल तक वीजा सस्पेंड क्या विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में आएंगे? ऐसे में सवाल उठता है कि इस लीग में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी भारत आएंगे? वैसे आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी बिजनस वीजा पर भारत आते हैं और सरकार ने राजनयिक, आधिकारिक, संयुक्त राष्ट्र समेत अंतरराष्ट्रीय संगठनों, रोजगार और प्रॉजेक्ट्स से संबंधित वीजा को इस फैसले से बाहर रखा गया है। ऐसे में आईपीएल के विदेशी खिलाड़ियों के पास रोजगार के तहत भारत आने का रास्ता बचता है। रोज बढ़ रहे हैं कोरोना पॉजिटिव के मामलेकोविड-19 कोरोना वायरस के मामले दिन प्रतिदिन अब बढ़ते ही जा रहे हैं। गुरुवार को देश भर में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 73 हो गया है। अगर ये मामले और भी बढ़े तो संभव है कि सरकार कुछ और कैटिगरी के वीजा पर भी रोक लगा दे। मद्रास हाईकोर्ट ने बीसीसीआई से पूछा सवालएक पीआईएल पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए मद्रास हाई कोर्ट ने बीसीसीआई से पूछा है कि अगर कोरोना वायरस लगातार फैलने के बावजूद भी क्या बीसीसीआई आईपीएल लीग का आयोजन कर रहा है। अगर हां, तो दर्शकों की सेहत के मद्देनजर क्या-क्या कदम उठाए जाएंगे। क्या वह स्टेडियम में घुसने से पहले दर्शकों की स्क्रीनिंग करेगा। हाई कोर्ट ने बीसीसीआई को 23 मार्च तक यह बताने को कहा है। बिना दर्शकों के IPL या स्थगन पर विचार कर रही महाराष्ट्र सरकार महाराष्ट्र में कोरोना के 10 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार अपने राज्य में आईपीएल के आयोजन को लेकर चिंतित दिख रही है। बुधवार को राज्य सरकार कैबिनेट ने इस मसले पर मीटिंग की और इस बैठक के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी कहा है कि इन हालात में आईपीएल को लेकर राज्य सरकार को बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। टोपे ने बताया, 'सरकार के पास दो ही विकल्प हैं - आईपीएल मैचों को स्थगित करना या फिर उन्हें टीवी दर्शकों तक सीमित रखना।' यानी महाराष्ट्र में होने वाले मैचों में दर्शकों को मैदान में जाने की अनुमति नहीं होगी। यानी लोग सिर्फ टीवी पर ही मुकाबले देख पाएंगे। शनिवार को IPL गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग- स्थिति होगी साफ शनिवार (14 मार्च) को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग होनी है। इस बैठक में कोरोना वायरस से संबंधित सभी पहलुओं पर गंभीर चर्चा की जाएगी। अब तक बीसीसीआई यह कहता रहा है कि वह आईपीएल को तय समय पर कराने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन शनिवार को इस पर स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी। इस मीटिंग में खिलाड़ियों की सेहत के अलावा दर्शकों, आईपीएल स्टाफ, चीयर लीडर्स आदि सभी मुद्दों पर गौर किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment