Thursday, March 12, 2020

न्यूजीलैंड में हार पर घिरे कोहली तो सपोर्ट में आए गंभीर March 11, 2020 at 10:07PM

नई दिल्ली न्यूजीलैंड में करारी शिकस्त के बाद कप्तान को निशाना बनाए जाने पर ने दुख जताया है। गौतम गंभीर ने कहा कि न्यूजीलैंड में भारतीय टीम के 2-0 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद जिस तरह से आलोचकों ने विराट कोहली को निशाना बनाया ये बेहद निराश करने वाला है। उन्होंने कहा कि सेलेक्शन प्रक्रिया, ड्रेसिंग रूम की स्थिति, जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन विराट कोहली की रणनीति, सभी कुछ सवालों में था। कोहली के सपोर्ट में आए गंभीर गौतम गंभीर ने टीओआई को लिखे अपने लेख में कहा कि पृथ्वी साव पहली बार न्यूजीलैंड के दौरे पर गए। मयंक अग्रवाल भी इसमें शामिल थे। रोहित शर्मा और शिखर धवन की गैरमौजूदगी में टीम की निर्भरता विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे और चेतेश्वर पुजारा पर काफी बढ़ गई। इसके साथ ही न्यूजीलैंड दौरे की स्थिति भी काफी चुनौतीपूर्ण हो गई। ईशांत शर्मा की वापसी से गेंदबाजी में थोड़ी स्थिति सुधरी लेकिन बाद में उन्हें इंजरी की वजह से बाहर होना पड़ा। पढ़ें:- चार गेंदबाजों के साथ उतरना निराशाजनक: गौतम गंभीर गौतम गंभीर ने कहा कि न्यूजीलैंड में टीम इंडिया के चार गेंदबाजों के साथ उतरना बेहद निराशाजनक था। मैंने पहले भी इस संबंध में टिप्पणी की है। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि भारत को पांच स्पेशलिस्ट बॉलर्स के साथ उतरना चाहिए। इसके अलावा उन्हें केएल राहुल को टेस्ट टीम में बनाए रखना चाहिए था। दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का जिक्र करते हुए गंभीर ने कहा कि अब हालात हमारी टीम के पक्ष में हैं। इसे भी पढ़ें:- 'SA के साथ वनडे में स्थिति भारत के पक्ष में' गौतम गंभीर ने कहा कि गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के साथ पहले एकदिवसीय मैच में स्थिति भारत के पक्ष में होगी। शिखर की वापसी से ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा। खेल के फॉरमेट और मौजूदा स्थिति पृथ्वी साव के भी मददगार होंगे। शॉर्ट पिच बॉलिंग उनके लिए थोड़ी चुनौतीपूर्ण हो सकती है लेकि मुझे विश्वास है कि वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरी नजर हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन पर भी होगी। अगर उनका प्रदर्शन शानदार रहा तो कोहली को खुशी मिलेगी।

No comments:

Post a Comment