Wednesday, March 11, 2020

महाराष्ट्र में स्थगित हो सकता है IPL, आज मीटिंग March 10, 2020 at 09:31PM

मुंबई भारत में के बढ़ते मामलों के बीच देश की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। बीसीसीआई भले ही अपने इस प्रतिष्ठिक टी20 लीग टूर्नमेंट का कार्यक्रम टालने के मूड में न हो लेकिन राज्य सरकारों ने इसे टालने को लेकर गंभीरता के साथ विचार करना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र सरकार आज अपनी कैबिनेट मीटिंग में आईपीएल के मैचों को अपने राज्य से स्थगित करने पर फैसला लेगी। इस बार 29 मार्च को शुरू हो रहे आईपीएल की शुरुआत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से ही होनी है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस कोविड-19 के 5 मामलों की पुष्टि के बाद सरकार ने इस लीग के आयोजन पर विचार करने का फैसला किया है। आज होने वाली कैबिनेट मीटिंग में राज्य में शेड्यूल आईपीएल मैचों के स्थगन को लेकर चर्चा की जाएगी। महाराष्ट्र में आईपीएल की एक प्रमुख फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस को 7 मैचों की मेजबानी मुंबई शहर में ही करनी है। इसके अलावा टूर्नमेंट का फाइनल (महाराष्ट्र में 8वां आईपीएल मैच) भी मुंबई में आयोजित होना है। राज्य सरकार कोरोना से बचाव को लेकर सख्त रहना चाहती है और ऐसे में वह इन मैचों के स्थगन पर विचार करने जा रही है। इससे पहले आईपीएल को आयोजन को लकेर मीडिया ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और अन्य अधिकारियों से सवाल किए थे। तब बीसीसीआई की ओर से कहा गया था कि उसके अधिकारी इस पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। लेकिन देश में इस वायरस के चलते बीसीसीआई को अभी ऐसी स्थिति नहीं लगती, जिससे यह टूर्नमेंट स्थगित करना पड़े।

No comments:

Post a Comment