Wednesday, March 11, 2020

INDvsSA: हार्दिक 6 पर, जडेजा इस नंबर पर करें बैटिंग March 11, 2020 at 07:21PM

नई दिल्ली भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन एक दिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज धर्मशाला में होगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबले से पहले भारतीय ऑलराउंडर की टीम में वापसी हुई है। पांड्या के आने से ये उम्मीद जताई जा रही है टीम को बल्लेबाजी, क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी तीनों ही क्षेत्रों में मजबूती मिलेगी। बड़ौदा के इस यंगस्टर की वापसी के बाद बड़ा सवाल यही है कि आखिर पांड्या कौन से नंबर पर बैटिंग करेंगे। इसको लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चीफ सेलेक्टर के. श्रीकांत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि पांड्या और जडेजा का बैटिंग ऑर्डर क्या हो? क्या हो पांड्या का बैटिंग ऑर्डर, श्रीकांत ने बताया के श्रीकांत ने टीओआई में अपने लेख में बताया कि मेरी राय है हार्दिक पांड्या को स्थायी तौर पर 6वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरना चाहिए, को सातवें नंबर पर आना चाहिए। इन दोनों के टीम में रहने से चार स्पेशलिस्ट गेंदबाजों के साथ भारतीय कप्तान के पास 6 फुलटाइम गेंदबाजी विकल्प मौजूद होंगे। बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कई बार समझ आते हैं और विरोधियों को आश्चर्य में डालने में मदद करते हैं, लेकिन एकदिवसीय क्रिकेट का इतिहास ये दर्शाता है कि पहले से तय शीर्ष क्रम हमेशा अधिक सफल होते हैं। पढ़ें:- 'ऑलराउंडर पांड्या-जडेजा से टीम को फायदा' भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चीफ सेलेक्टर श्रीकांत ने कहा कि अगर पांड्या और जडेजा को उनकी जिम्मेदारी साफ कर दी जाएगी तो ये टीम एक बार फिर से जीत की राह पर वापस लौट आएगी। भारतीय टीम 50 ओवर के मुकाबले में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं रही है। इसकी कई वजहें हैं, लेकिन पांड्या और जडेजा की वापसी से टीम को फायदा होगा। ये बेहद निर्णायक समय है जब टीम मैनेजमेंट दोनों को वापसी का बराबर मौका मुहैया करा रही है। जिससे वो अपने प्रदर्शन के जरिए टीम में अपनी जगह पक्की कर सकें। टॉप ऑर्डर में भी हैं कई विकल्प: के श्रीकांत भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर की बात करते हुए श्रीकांत ने बताया कि नंबर चार पर केएल राहुल, श्रेयस अय्यर पांच पर और मनीष पांडे बैक-अप के तौर पर विकल्प हो सकते हैं। इंजरी के बाद भुवनेश्वर कुमार की वापसी भी टीम इंडिया के लिए अच्छा विकल्प है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास डेथ ओवर में बॉलिंग के दौरान स्विंग और यॉर्कर समेत कई योग्यताएं हैं जिससे विरोधी टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। फिलहाल मुझे इंतजार है कि हार्दिक पांड्या टीम में वापसी के बाद कैसा प्रदर्शन करेंगे। के. श्रीकांत ने चुना अपना प्लेइंग-11 के श्रीकांत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले के लिए अपना प्लेइंग-11 भी चुना है। उनकी टीम में हैं... शिखर धवन, पृथ्वी साव, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी

No comments:

Post a Comment