Monday, March 9, 2020

अब महिलाओं का भी शुरू हो IPL: गावसकर March 08, 2020 at 10:35PM

नई दिल्लीT20 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार के बाद महान बल्लेबाज ने कहा कि महिला क्रिकेट में प्रतिभाओं की तलाश के लिए महिलाओं का आईपीएल शुरू किया जाना चाहिए। पहली बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम को 85 रन से हार का सामना करना पड़ा। गावसकर ने हालांकि कहा कि अपराजेय रहकर भारत का फाइनल में पहुंचना दिखाता है कि चीजें सही दिशा में जा रही हैं। उन्होंने 'इंडिया टुडे' से कहा, 'मैं सौरभ गांगुली और बीसीसीआई से कहना चाहता हूं कि अगले साल से महिलाओं का आईपीएल भी शुरू किया जाए ताकि और प्रतिभाएं सामने आ सकें। भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और भारतीय टीम के इस प्रदर्शन के बाद और नई प्रतिभाएं सामने आएंगी।' उन्होंने कहा, 'यदि आठ टीमें नहीं भी हैं तो भी महिलाओं का आईपीएल हो सकता है। इससे प्रतिभाओं को मौका मिलेगा।' गावसकर ने कहा, 'बीसीसीआई महिला क्रिकेट का बखूबी ख्याल रख रहा है और यही वजह है कि महिला क्रिकेट ने इतनी तरक्की की है। टूर्नमेंट शुरू होने से एक महीना पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची और मेजबान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज भी खेली।' उन्होंने स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर का उदाहरण दिया, जिन्हें बिग बैश लीग खेलने का काफी फायदा मिला। उन्होंने कहा, 'स्मृति और मंधाना ने महिला बिग बैश लीग खेला, जिसका उन्हें काफी फायदा मिला। ठीक उसी तरह जैसे आईपीएल से भारतीय पुरुष क्रिकेटरों को फायदा मिला है।'

No comments:

Post a Comment