Monday, March 9, 2020

कोरोना वायरस से अभी आउट नहीं आईपीएल March 08, 2020 at 09:19PM

नई दिल्ली दुनिया भर में तेजी से अपने पांव पसार रहे खतरनाक का खतरा अब भारत में भी बढ़ता दिख रहा है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस खतरनाक वायरस के चलते आईपीएल का आगामी सत्र भी टल सकता है। लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि उसके अधिकारी स्थितियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और यह लीग अपने तय समय पर ही आयोजित होगी। इस साल आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से मुंबई में होगी, जहां मुंबई इंडियंस (MI) की टीम चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) से भिड़ेगी। करीब 2 महीने तक चलने वाली इस लीग का फाइनल 24 मई को खेला जाएगा। बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि देश में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर बीसीसीआई गंभीर है। बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने कहा, 'आईपीएल शुरू होने में अभी समय है। अभी तक आईपीएल को टालने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। हम स्थिति पर गंभीरता से नजर बनाए हुए हैं, और हम सभी सावधानी बरतेंगे।' मीडिया ने बीसीसीआई से यह सवाल किया था कि क्या कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आईपीएल 2020 का कार्यक्रम आगे के लिए टाला जा सकता है? अधिकारियों ने साफ किया कि अभी ऐसी कोई योजना नहीं है। लेकिन उसके अधिकारी हालात पर गंभीरता से नजर बनाए हुए हैं। इस बीच भारत में भी 42 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस खतरनाक वायरस के चलते दुनिया भर में कई खेल आयोजन पहले ही रद्द हो चुके हैं। कई आयोजन बिना दर्शकों की मौजूदगी के आयोजित किए जा रहे हैं और इस साल अगस्त में होने वाले ओलिंपिक खेलों पर भी इसका खतरा मंडरा रहा है। महामारी का रूप ले चुके इस वायरस के संक्रमण की वजह से दुनिया भर में अब तक 3800 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। चीन में अब तक सर्वाधिक मौतें (3 हजार से ज्यादा) इस वायरस के चलते हुई हैं। इसके अलावा इटली में अब तक 366 और अमेरिका में भी 21 लोगों की मौत हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment