Friday, March 6, 2020

हार्दिक पंड्या ने 55 गेंद पर 158 रन की पारी खेली, 20 छक्के और 6 चौके जड़े March 06, 2020 at 02:29AM

खेल डेस्क. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने शुक्रवार को डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 55 गेंद पर 158 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 20 छक्के और 6 चौके लगाए। उनकी इस पारी की बदौलत रिलायंस-1 टीम ने 4 विकेट पर 238 रन का बड़ा स्कोर बनाया। इसके जवाब में बीपीसीएल की 134 रन पर ऑलआउट हो गई। रिलायंस-1 टीम 104 रन से मैच जीतकर फाइनल में पहुंच गई।

रिलायंस-1 की ओर से खेलते हुए पंड्या ने 3 मार्च को सीएजी के खिलाफ 37 गेंद पर शतक लगाया था। मैच में उन्होंने 39 गेंद पर 105 रन की पारी खेली थी। उस मैच में पंड्या ने 26 रन देकर 5 विकेट भी हासिल किए थे। इस सेमीफाइनल में उन्होंने एक ओवर में 6 रन देकर 1 विकेट लिया है।

धवन 3 रन बनाकर आउट

भारतीय ओपनर शिखर धवन ने भी चोट के बाद इस टूर्नामेंट से वापसी की है, लेकिन वे अपनी फार्म को लेकर जूझ रहे हैं। इस मैच में उन्होंने रिलायंस-1 के लिए खेलते हुए 3 रन की पारी खेली। इससे पहले मैच में सीएजी के खिलाफ वे बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। बीपीसीएल की ओर से शिवम दुबे (1/40), राहुल त्रिपाठी (2/32), सिलवेस्टर डिसुजा (1/56), सागर उदेशी (0/45), संदीप शर्मा (0/37) और परीक्षित वालसंकर (0/28) ने गेंदबाजी की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हार्दिक पंड्या की 55 गेंद पर 158 रन की पारी के बदौलत रिलायंस-1 ने 238 रन का बड़ा स्कोर बनाया।

No comments:

Post a Comment