Friday, March 6, 2020

ब्राजील का महान खिलाड़ी पराग्वे में गिरफ्तार March 06, 2020 at 06:28PM

नई दिल्लीब्राजील के महान फुटबॉलर और उनके भाई को गैरकानूनी पासपोर्ट के साथ देश में प्रवेश करने के बाद पराग्वे में गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियोजकों का कहना है कि बुधवार को राजधानी असुसिओन में उतरने पर उन्हें झूठे दस्तावेज दिए गए। इस जोड़ी को पूछताछ के लिए ले जाया गया था और पुलिस ने उनके होटल की तलाशी ली थी। हालांकि, फुटबॉलर और उनके भाई ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि पासपोर्ट सही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 39 साल के रोनाल्डो एक किताब को लॉन्च करने और बच्चों से जुड़े एक अभियान को प्रमोट करने के लिए पराग्वे पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि जुलाई 2019 में खिलाड़ी के ब्राजील और स्पैनिश पासपोर्ट को टैक्स भुगतान नहीं करने और एक अवैध निर्माण की वजह से लगे जुर्माने को नहीं भरने की वजह से जब्त कर लिया गया था। इसवेदो ने इस सप्ताह की शुरुआत में स्थानीय मीडिया को बताया, 'मैं उनकी खेल की लोकप्रियता का सम्मान करता हूं, लेकिन कानून का भी सम्मान किया जाना चाहिए। चाहे आप कोई भी हों, कानून सभी पर लागू होता है।' बता दें कि रोनाल्डिन्हो 2004 और 2005 के प्लेयर ऑफ द इयर रहे थे। वह स्पेनिश के सम्मानित क्लब बार्सिलोना के लिए भी खेला है। वह 2002 की फीफा वर्ल्ड कप विनर टीम ब्राजील के सदस्य भी रहे। उन्होंने ब्राजील के लिए 1999 से 2013 तक 97 मैच खेले और 33 गोल दागने में सफल रहे।

No comments:

Post a Comment