Sunday, February 16, 2020

देखें: मयंक अग्रवाल ने यूं मनाया जन्मदिन का जश्न February 15, 2020 at 11:33PM

हैमिल्टनभारतीय क्रिकेट फैन्स और टीम के लिए एक अच्छी खबर है। 16 फरवरी को 29वां बर्थडे मनाने वाले फॉर्म में लौट आए हैं। उन्होंने रविवार को यहां भारत के न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ ड्रॉ हुए अभ्यास मैच में अपने जन्मदिन के मौके पर 99 गेंद में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 81 रन बनाकर रिटायर हुए। पिछली 12 पारियों (3 वनडे इंटरनैशनल मैच, 5 लिस्ट ए, एक फर्स्ट क्लास और एक प्रैक्टिस मैच ) में यह पहला अर्धशतक है। ड्रॉ हुए मैच में भारत ने अपनी दूसरी पारी में महज 48 ओवर खेलकर चार विकेट पर 252 रन बनाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद से ही अग्रवाल का खराब दौर चल रहा था, लेकिन यहां वह 99 गेंद में 10 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 81 रन बनाकर रिटायर हुए। भारतीय टीम प्रबंधन के लिये पंत का क्रीज पर जमना राहत की बात रही जिन्होंने अपने नैसर्गिक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंद में 70 रन बनाए। फॉर्म में वापसी के बाद वह लंच के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। इस मैच से पहले अग्रवाल ने 10 प्रतिस्पर्धी मैच खेले थे जिसमें प्रथम श्रेणी, वनडे और लिस्ट ए मैच शामिल थे। वह 11 पारियों में 40 रन से आगे तक नहीं बढ़ा पाए थे। वनडे सीरीज की ही बात करें तो उन्होंने 32, 3 और एक रन बनाए थे। एक ओर, जहां रोहित शर्मा के चोटिल होने टीम परेशान थी तो मयंक भी कुछ खास नहीं कर सके थे और टीम को तीनों वनडे मैच गंवाने पड़े थे। कटा केक मैच ड्रॉ होने के बाद ड्रेसिंग रूम में टीम ने मयंक अग्रवाल का जन्मिदन मनाया। बीसीसीआई और टीम के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इस मौके की तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की है। तस्वीर में मयंक के चहरे पर केक लगा दिख रहा है।

No comments:

Post a Comment