Sunday, February 16, 2020

IND vs NZ XI: प्रैक्टिस मैच ड्रॉ, मयंक-पंत के अर्धशतक February 15, 2020 at 09:42PM

हैमिल्टनभारत और न्यूजीलैंड एकादश के बीच खेला गया तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ रहा। मैच के तीसरे और आखिरी दिन रविवार का अंत भारत ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 252 रनों के साथ किया। भारत के लिए अच्छी बात यह रही कि सलामी बल्लेबाज ने अपनी फॉर्म में वापसी करते हुए 81 रन बनाए। उनके अलावा ने 65 बॉल पर 70 रनों का योगदान दिया। भारत ने दिन की शुरुआत 59 रनों पर बिना किसी नुकसान के साथ की। दूसरे दिन 35 रनों पर नाबाद लौटने वाले पृथ्वी साव सिर्फ चार रन ही अपने खाते में जोड़ सके और 39 रनों पर आउट हो गए। डार्ली मिशेल ने पृथ्वी को आउट किया। शुभमन गिल एक बार फिर विफल रहे और सिर्फ 9 रन ही बना सके। उनका विकेट 82 के कुल स्कोर पर गिरा। पढ़ें, यहां से मयंक और पंत ने बेहतरीन साझेदारी की और 100 रन जोड़े। 182 के कुल स्कोर पर मंयक रिटायर्ड हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 99 गेंदों का सामना किया और 10 चौके तथा तीन छक्के लगाए। पंत 216 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने अपने अंदाज में तेज पारी खेली और 65 गेंदों पर चार चौके तथा चार छक्के लगाए। ऋद्धिमान साहा 30 और रविचंद्रन अश्विन 16 रन बनाकर नाबाद रहे। पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से विफल रहे थे। टीम ने 263 रन बनाए थे, लेकिन इसमें हनुमा विहारी के 101 और चेतेश्वर पुजारा के 93 रनों का अहम योगदान रहा था। भारतीय गेंदबाजों ने भी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुुए न्यूजीलैंड एकादश को 235 रनों पर ही ढेर कर दिया था।

No comments:

Post a Comment