Sunday, February 16, 2020

मोहन बागान पर AIFF ने लगाया 3 लाख का जुर्माना February 16, 2020 at 05:57PM

कोलकाताऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन () की अनुशासन कमिटी ने 4 पूर्व खिलाड़ियों के वेतन का भुगतान न करने पर आईलीग के मौजूदा सीजन के पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर चल रही टीम पर 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। कमिटी के आदेश के मुताबिक, क्लब को बकाया राशि के भुगतान के लिए 30 दिन और जुर्माने की राशि के भुगतान के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। अगर क्लब ऐसा करने में असफल रहता है तो आगामी 2 ट्रांसफर विंडो में उस पर ट्रांसफर बैन (खिलाड़ियों को खरीदने) लग जाएगा। कोलकाता के इस क्लब को केरल ब्लास्टर्स के लिए खेलने वाले राजू गायकवाड़ को 11 लाख और डेरेन काल्डेरा को 8,70,601, अभिषेक आंबेकर (ईस्ट बंगाल) को 5.60 लाख और पूर्व गोलकीपर रिकार्डो कार्डोजे को 7.60 लाख रुपये का भुगतान करना है। पूर्व कोच खालिद जामिल को भी मोहन बागान क्लब से 8.20 लाख रुपये का भुगतान लेना है। कमिटी ने इस राशि का भुगतान करने की मियाद भी 1 महीना निर्धारित की है।

No comments:

Post a Comment