Sunday, February 16, 2020

सऊदी के हैकर ग्रुप ने और बार्सिलोना का ट्विटर हैंडल हैक किया, इससे पहले जुकरबर्ग और पिचई के अकाउंट में भी सेंध लगाई थी February 15, 2020 at 11:40PM

खेल डेस्क.अवरमाइन हैकर ग्रुप ने शनिवार को ओलिंपिक और एफसी बार्सिलोना का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया। इसके बाद ट्विटर ने दोनों अकाउंट्स के हैक होने की पुष्टि की और अस्थायी तौर पर इन्हें लॉक डाउन कर दिया। हालांकि रविवार तक दोनों अकाउंट रिस्टोर कर दिए गए। इससे पहले यह हैकर ग्रुप फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के ट्विटर हैंडल भी हैक कर चुका है।

इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी ने कहा कि वह इसकी जांच कर रही है वहीं एफसी बार्सिलोना ने कहा है कि यह एक साइबर सिक्योरिटी ऑडिट करवाएगा। भविष्य में क्लब इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सभी प्रोटोकॉल और लिंक्स की समीक्षा की जाएगी। हम अपने सदस्यों और फैन्स को बेहतर सेवा देंगे।

अवरमाइन ग्रुप 2016 से सक्रिय।

पिछले महीने इस ग्रुप ने नेशनल फुटबॉल लीग समेत 15 टीमों के अकाउंट हैक कर लिए थे। ऐसा माना जाता है कि यह हैकर ग्रुप सऊदी अरब से काम करता है। इसने पिछले महीने नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) और इसकी 15 टीम के सोशल मीडिया अकाउंट हैक किए थे। यह ग्रुप 2016 से सक्रिय है। इसी महीने इसने फेसबुक और इसके मैसेजिंग एप का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एफसी बार्सिलोना ने कहा है कि यह अपने ट्विटर अकाउंट की समीक्षा करवाएगा। (फाइल फोटो)

No comments:

Post a Comment