Thursday, February 13, 2020

चावला ने कब-किसकी मदद से किए थे मैच फिक्स? February 12, 2020 at 09:56PM

नई दिल्लीकरीब 20 साल पहले मैच फिक्सिंग में फंसे आरोपी बुकी को ट्रायल के लिए गुरुवार को दिल्ली लाया गया। ब्रिटेन से प्रत्यर्पित संजीव जिस फ्लाइट में थे, वह तय समय से एक घंटे पहले ही दिल्ली के आईजीआई इंटरनैशनल एयरपोर्ट पहुंच गई। 50 वर्षीय संजीव चावला पर साल 2000 में एक क्रिकेट मैच फिक्स करने का आरोप है। पिछले महीने ब्रिटेन हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को खारिच करते हुए प्रत्यर्पण का आदेश दिया था। साल 2000 में साउथ अफ्रीका ने किया था भारत का दौरा साल 2000 में साउथ अफ्रीकी टीम ने भारत का दौरा किया था। माना जाता है कि उस दौरे में ही संजीव चावला और क्रोनिए की मदद से मैच फिक्स किया गया था। तब सीरीज में 5 वनडे मैच खेले गए थे। दिल्ली का बिजनसमैन था चावलाकोर्ट में पेश दस्तावेजों के मुताबिक, चावला दिल्ली का एक बिजनसमैन था जो 1996 में बिजनस वीजा पर लंदन पहुंचा। साल 2000 में उसका भारतीय पासपोर्ट रद्द कर दिया गया। 2005 में उसे यूके का पासपोर्ट मिल गया और अब वह ब्रिटिश नागरिक है। उसे फरवरी 2000 में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए के सामने भी पेश किया गया था। क्रोनिए के साथ फिक्सिंग में आया था चावला का नामसाल 2000 में साउथ अफ्रीका के तत्कालीन कप्तान हैंसी क्रोनिए के साथ मैच फिक्सिंग में संजीव चावला का नाम आया था। उस समय दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर ने बताया था कि एक रिकॉर्डिंग के दौरान क्रोनिए और चावला ने फिक्सिंग को लेकर बातचीत की थी। दिग्गज हर्शल गिब्स समेत साउथ अफ्रीका के तीन अन्य खिलाड़ियों पर भी मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे। क्रोनिए पर लगा था आजीवन प्रतिबंधसाउथ अफ्रीका के लिए 68 टेस्ट और 188 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाले हैंसी क्रोनिए ने पहले तो इन तमाम आरोपों से इनकार किया था लेकिन बाद में उन्होंने कबूल किया कि वह मैच फिक्सिंग में शामिल थे। साउथ अफ्रीका क्रिकेट प्रशासन ने उनके पद से हटा दिया था और उन पर क्रिकेट से आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। साल 2002 में क्रोनिए की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई।

No comments:

Post a Comment